नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही एक बार फिर से रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड होना शुरू हो गई है। वर्ष 2021 में इस इंजेक्शन की भारी डिमांड थी। यह इंजेक्शन मरीज की स्थिति के अनुसार उसे दिया जाता है। जिला स्वास्थ्य विभाग के वर्तमान में 492 इंजेक्शन मौजूद है। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान जिले में 63 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई है। इसके अलावा संयुक्त अस्पताल में भर्ती एक कोविड मरीज को ऑक्सीजन लेवल कम होने व अन्य रोग से भी ग्रस्त होने पर मेरठ रेफर किया गया है।
साल 2023 में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है। अप्रैल माह में ही संक्रमण को लेकर आश्चर्य चकित आंकड़े भी सामने आ रहे है। जहां अप्रैल माह के केवल 16 दिन में ही 679 मरीज सामने आ चुके है। इसमें भी चार दिन पूर्व एक ही दिन में 108 लोग संक्रमण की चपेट में आए थे। हालांकि इसके बाद से मरीजों का आंकड़ा कम हुआ है। सोमवार को 63 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही 24 मरीजों का आइसोलेशन पूरा हुआ है। फि लहाल जिले में कोरोना के 403 एक्टिव पेशेंट हैं। इनमें से 15 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
वहीं, एक कोविड मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर किया गया है। संयुक्त अस्पताल के कोविड वार्ड प्रभारी डॉ. सूर्यांशू ने बताया कि मरीज को कोविड के अलावा डायबिटीज भी है। मरीज की स्थिति को देखते हुए उसे मेरठ रेफर किया गया। वहीं, अभी भी मकनपुर और राजनगर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। जिससे स्वयं व दूसरों को संक्रमित होने से बचाया जा सकें।
492 रेमडेसिविर इंजेक्शन मौजूद जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इसके साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी डिमांड आना शुरू हो गई है। सूत्रों की माने तो वैशाली स्थित एक हॉस्पिटल से इंजेक्शन की मांग की गई। हालंाकि उनके द्वारा अभी तक इंजेक्शन नहीं लिया गया है। विभाग के पास 492 इंजेक्शन मौजूद है। सीएमएसडी स्टोर प्रभारी डॉ. चरण सिंह ने बताया कि इंजेक्शन की डिमांड होने पर मुहैया करा दिया जाएगा। इंजेक्शन 1800 रूपए में मिलेगा। हालांकि अभी ऐसी स्थिति नहीं है कि इंजेक्शन की जरूरत हो।
मणिपुर के चुराचांदपुर में एक द्वार पर ‘न्याय' लिखा हुआ पुतला लटका...
कांग्रेस को प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में उपदेश नहीं देना चाहिए,...
पत्रकारों पर छापेमारी की कार्रवाई की पत्रकार संगठनों ने की निंदा
अब महापौर शैली ओबरॉय विदेश यात्रा संबंधी राजनीतिक मंजूरी के लिए हाई...
पत्रकारों पर छापे : कांग्रेस बोली - जाति जनगणना के निष्कर्षों से...
107 सांसदों और विधायकों के खिलाफ नफरती भाषण देने के मामले : ADR
महाराष्ट्र : नांदेड़ सरकारी अस्पताल में 48 घंटों में 31 मरीजों की...
PM मोदी के 10 साल के शासन में ‘‘अडाणी' के अलावा ‘‘आम आदमी' को...
पत्रकारों के आवासों पर छापे 'हारती हुई भाजपा' की निशानी : अखिलेश...
AAP का तंज- पत्रकारों को पकड़ के चाइना से लड़ने की नौटंकी कर रहे हैं...