Saturday, Jun 03, 2023
-->
corona infection cases in creased in india kmbsnt

फिर डराने लगा देश में कोरोना, इस साल की रिकॉर्ड बढ़ोतरी

  • Updated on 3/12/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत में 1 दिन में कोरोना (Coronavirus) के 22 हजार 854 नए मामले सामने आए हैं। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 12 लाख 85 हजार 561 हो गई है। साल 2021 में एक दिन में सामने आए ये सर्वाधिक मामले हैं।आंकड़ों के अनुसार देश में 76 दिन बाद इतने अधिक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 25 दिसंबर को एक ही दिन में 23 हजार 067 नए मामले सामने आए थे। 

महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में कोरोना के उपचाराधीन मामलों में बढ़ोतरी पर चिंता प्रकट करते हुए केंद्र ने लोगों को सावधान और सर्तक रहने तथा लापरवाही न बरतने की सलाह दी है। केंद्र का कहना है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 126 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 58 हजार 190 हो गई है।

स्कैनिया स्कैम : कांग्रेस गडकरी पर लगे आरोपों को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर

देश में इतने लोगों का चल रहा इलाज
देश में अभी 1 लाख 89 हजार 226 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। जो कुल मामलों का 1.68% है। आंकड़ों के अनुसार कुल एक करोड़ 9 लाख 38 हजार 146 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.92% है।

वहीं कोरोना से मृत्यु दर 1.40% है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कुल 1 लाख 58 हजार 189 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। जिसमें से महाराष्ट्र के 52610, तमिलनाडु के 12530, कर्नाटक के 12379, दिल्ली के 10931, पश्चिम बंगाल के 10,283, उत्तर प्रदेश के 8740 और आंध्र प्रदेश के 7177 लोग थे।

महाशिवरात्रि पर कुंभ के पहले शाही स्नान में उमड़ा आस्था का सैलाब

महाराष्ट्र में स्थिति चिंताजनक
महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में कोरोना के उपचाराधीन मामलों में बढ़ोतरी पर चिंता प्रकट करते हुए नीति आयोग के सदस्य वीके पौल ने खासकर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थिति को चिंताजनक बताया है। पॉल ने कहा महाराष्ट्र में मामलों में बढ़ोतरी पर हम बहुत चिंतित हैं। इस वायरस को हल्के में ना लें। यह अनपेक्षित रूप से आ सकता है।

अगर में संक्रमण से मुक्त रहना है तो कोरोना के संदर्भ में उचित तौर तरीका, रोकथाम रणनीति अपनाने के साथ टीकाकरण का रास्ता अपनाना होगा। उन्होंने सलाह दी कि ऐसे जिले जहां पर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहां पर पात्र लोगों के टीकाकरण के काम में तेजी लानी होगी। 

ये भी पढ़ें:

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.