बन रहा है गॉल ब्लैडर में गैंग्रीन की वजह पांच मामले आये सामने नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है लेकिन कोविड से उबर चुके लोगों की समस्याएं खत्म नहीं हुई है। सूबे के एक निजी अस्पताल में ऐसे पांच मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं। विशेषज्ञ इस समस्या को देश की पहली केस सीरीज करार दे रहे हैं। लोग अब गॉल ब्लैडर गैंग्रीन की चपेट में आने लगे हैं।
गंगाराम अस्पताल में इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड पैन्क्रियाटिकोबिलरी साइंसेज के चेयरमैन प्रो. अनिल अरोड़ा के मुताबिक जून से अगस्त के बीच गॉल ब्लैडर गैंग्रीन के पांच रोगियों को अस्पताल में भर्ती किया गया। समय रहते उनका सफलतापूर्वक उपचार किया गया।
मरीज संक्रमण और पित्त की पथरी और पित्ताशय की गंभीर सूजन के साथ अस्पताल लाये गए। इस समस्या को चिकित्सा विज्ञान की भाषा मे अकलकुलस कोलेसिस्टिटिस कहा जाता है। जिसके कारण पित्ताशय की थैली में गैंग्रीन की तत्काल सर्जरी की आवश्यकता होती है।
उत्तर भारत में 8 प्रतिशत लोग प्रभावित : प्रो. अरोड़ा के मुताबिक पित्ताशय की पथरी की बीमारी उत्तर भारत (सामान्य आबादी का 8%) में एक बहुत ही आम समस्या है। यह कोलेसिस्टिटिस नामक तीव्र सूजन के 90 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार होता है। सिर्फ 10 प्रतिशत रोगियों में गॉल ब्लैडर की गैर-कैलकुलस सूजन होती है।
37-75 आयुश्रेणी वाले पीड़ित : प्रो. अनिल अरोड़ा के मुताबिक मरीज 37-75 वर्ष के थे। चार पुरुष थे। जिनमें एक महिला थी।
इन लक्षणों से पीड़ित थे मरीज : सभी रोगियों को बुखार, पेट के दाहिने ऊपरी चौथाई हिस्से में दर्द और उल्टी की समस्या थी। इनमें से दो मरीजों को मधुमेह और एक को हृदय रोग भी था। तीन रोगियों को कोविड-19 लक्षणों के प्रबंधन के लिए स्टेरॉयड दिए गए थे।
डायग्नोसिस में लगे 2 महीने : कोविड -19 लक्षणों और अकलकुलस कोलेसिस्टिटिस की डायग्नोसिस (निदान) के बीच की औसत अवधि दो महीने थी। इन रोगियों में निदान की पुष्टि पेट के अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन से हुई। जिसके बाद लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के जरिये पित्ताशय की थैली को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया।
PM मोदी ने उठाया झाड़ू, लोगों ने लिया स्वच्छता अभियान में हिस्सा
खैरा की गिरफ्तारी के बीच सिद्धू बोले- ‘इंडिया' गठबंधन ‘ऊंचे पहाड़'...
मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर, बसपा कार्यकर्ताओं की दिया जीत...
चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है: CEC राजीव...
अतीक, उसके भाई की हत्या में पुलिस की कोई गलती नहीं : यूपी सरकार की...
पंजाब में कांग्रेस विधायक खैरा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा...
GST संग्रह 10 प्रतिशत बढ़कर 1.62 लाख करोड़ रुपये के पार
उत्तराखंड की जीडीपी दोगुना करने में मददगार बनेगी इन्वेस्टर समिट :...
वनडे विश्व कप में दमखम के साथ उतरेगी टीम इंडिया, मध्यक्रम में कमजोर...
रिलायंस की गैस के दाम 18 फीसदी घटे, CNG, PNG के लिए सप्लाई की कीमत...