Tuesday, Dec 12, 2023
-->
corona-infection-increasing-75-new-patients-including-8-children-in-last-24-hours

बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटे में 8 बच्चों समेत 75 नए मरीज 

  • Updated on 6/24/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जिले में अब कोरोना संक्रमण का फैलाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में 75 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हडकंप मचा है। बस राहत की बात यह है कि किसी भी मरीज की गंभीर हालत नहीं है। इसके अलावा शुक्रवार को 57 मरीज होम आइसोलेशन और दो मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए है।

अब जिले में 368 मरीजों का उपचार चल रहा है। जून माह में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जून माह में अब तक 794 मरीज सामने आ चुके है। ऐसे में बीते माह से भी अधिक मरीजों की संख्या पहुंच सकती है। शुक्रवार को जारी कोविड रिपोर्ट में शून्य से 12 साल के 8 संक्रमित बच्चों की पुष्टि हुई है। जबकि 13 से 20 साल का एक भी मरीज नहीं मिला। इसके अलावा 21 से 40 आयु वर्ग के 32, 41 से 60 साल वाले 21 व 60 साल से अधिक आयु के 14 मरीज सामने आए है।

वहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए संक्रमित मरीजों की पहचान करना जरूरी है। ऐसे में कोरोना टेस्ट बूथों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। कोविड रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्य से 80 फीसदी आरटी-पीसीआर और केवल 44 फीसदी एंटीजन टेस्ट किए गए। 

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्त का कहना है कि बीते कुछ दिनों में संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। लेकिन इसमें से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में भर्ती हुए है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यह गंभीर नहीं है। हालांकि, लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर टेस्टिंग करानी चाहिए। जिससे संक्रमित की पहचान कर इसे फैलने से रोका जा सकें। कोरोना टेस्ट बूथों की संख्या में इजाफा किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.