Friday, Sep 22, 2023
-->
corona-infection-reduced-21-infected-confirmed-in-last-24-hours

कोरोना संक्रमण हुआ कम, बीते 24 घंटे में 21 संक्रमितों की पुष्टि

  • Updated on 7/4/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। सोमवार को जिले में 21 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसके अलावा 25 मरीजों ने कोरोना को मात दी। अब जिले में 199 सक्रिय मरीज है। छह मरीजों का उपचार कोविड अस्पताल में चल रहा है। इसमें से 5 मरीज जिले के कोविड अस्पताल में भर्ती है। एक मरीज अन्य जिले में उपचाराधीन है। मार्च 2020 से अब तक 31 लाख से अधिक कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है।

इसमें 87812 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है। हालांकि, 87038 मरीज अब तक स्वस्थ भी हो चुके है। जुलाई माह में संक्रमण का फैलाव कुछ कमजोर हुआ है। यह तब है जब मौसम में बदलाव व बुखार के मामले बढ़ रहे है। इसके बावजूद मरीजों की संख्या में लगातार कमी हुई है।

पूर्व में होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे मरीज स्वस्थ हो रहे है। जिसके चलते सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी गिर कर 0.60 फीसदी पर पहुंच गया, जून माह में यह दर 0.90 फीसदी थी। बीते 24 घंटे में केवल 21 मरीज सामने आए है। इन संक्रमितों में 21 से 40 वर्ग की आयु के सबसे अधिक 10, 41 से 60 आयु वाले 6, 60 से अधिक आयु वाले 2 और 13 से 20 साल की आयु वर्ग में भी 2 लोग संक्रमण की चपेट में आए है।

सबसे कम शून्य से 12 साल की आयु वर्ग का एक ही बच्चा संक्रमित मिला है। अब जिले में 199 सक्रिय मरीज है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि कोरोना संक्रमण कम हुआ है, यह पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। इससे बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। सरकारी अस्पताल में कोविड टेस्ट कराएं। जिससे संक्रमण की जल्द ही पहचान हो सकें।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.