Saturday, Jun 03, 2023
-->
corona-infection-spreading-again-28-patients-confirmed-in-last-24-hours

फिर फैल रहा कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटे में 28 मरीजों की पुष्टि

  • Updated on 6/11/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जनपद गाजियाबाद में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। बीते 24 घंटों में 28 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। इसके अलावा 13 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिसके बाद अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 100 को पार करते हुए 102 पहुँच गई है। मरीजों की संख्या बढऩे पर स्वास्थ्य विभाग में बैचेनी बढ़ गई है। जून में अब तक 145 मरीज मिल चुके है। 

कोरोना संक्रमण का फैलाव फिर से होना शुरू हो गया है। बीते मई के अंतिम 15 दिनों से जून के पहले सप्ताह तक कोरोना की मरीजों की संख्या में कमी होता देखा गया। लेकिन, पूर्व की तरह 20 से अधिक मरीज सामने नहीं आए। जहां 15 मई को ही 27 मरीजों को पुष्टि हुई थी। इसके बाद से अब शनिवार को एक साथ 28 मरीज इस माह सबसे अधिक देखने को मिले है। कोविड रिपोर्ट के अनुसार इन संक्रमितों में शून्य से 12 साल की आयु का एक बच्चा, 12 से 20 साल की आयु के 3 किशोर, 21 से 40 आयु वर्ग में सबसे अधिक 13 मरीज, 41 से 60 साल की आयु वालों में 6 और इससे अधिक आयु वर्ग के 4 मरीज ही संक्रमण की चपेट में आए है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि बीते कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, शनिवार को यह आंकड़ा और भी बढ़ गया। हालंाकि, राहत की बात यह है कि किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं। सभी का उपचार होम आइसोलेशन में चल रहा है। संक्रमण का प्रसार न हो, इसके लिए लगातार प्रयास जारी है। कहा कि, बच्चों के प्रति अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन जारी रखना होगा।

संक्रमितों के उपचार के लिए पूरी व्यवस्था 
एसीएमओ डॉ. सुनील त्यागी का कहना है कि जिले के दो अस्पतालों में बच्चों के लिए 20-20 बेड के स्पेशल वार्ड आरक्षित हैं। इसके अलावा 20 निजी अस्पतालों में भी बच्चों और बड़ों के लिए बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए गए हैं। शासन के निर्देश पर कोविड मरीजों के उपचार के लिए व्यवस्थाओं को परखने के लिए 8 बार मॉकड्रिल भी की जा चुकी है। कोविड मरीजों को भर्ती कर उपचार की पूरी व्यवस्था की गई है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.