Monday, May 29, 2023
-->
corona infection will spread less by following lockdown and social distancing prsgnt

लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने से कम फैलेगा कोरोना संक्रमण- शोध

  • Updated on 4/8/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक तरफ जहां सरकार लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर असमंजस की स्थिति में है तो वहीँ स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एक बयान आया है जिसके बाद देश में लॉकडाउन को आगे बढाये जाने का फैसला लेना सरकार के लिए आसान हो सकता हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक अध्ययन में पाया गया है कि अगर लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन नहीं किया गया तो कोरोना संक्रमित एक मरीज 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है।

कोरोना के खिलाफ जंग: रेल कोच फैक्ट्री ने बनाया 7 दिनों में किफायती पोर्टेबल वेंटिलेटर

इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अगर इस तरह के बचाव कार्य किए गये तो संक्रमण फैलने की आशंका इसी अवधि में प्रति मरीज महज ढाई व्यक्ति रह जाएगी।

इस बारे में लव अग्रवाल ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की हालिया स्टडी का हवाला देते हुए कहा है कि मौजूदा समय में कोरोना वायरस के संक्रमण का औसत कुछ जगहों पर 1।5  और चार के बीच है। इसे आरओ कहा जाता है जो एक गणितीय शब्दावली है। इससे यह पता चलता है कि महामारी किस तरह से फैल रही है।

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले, तीसरे फेज में पहुंचने को तैयार भारत!

आईसीएमआर की स्टडी के अनुसार, ये आंकड़े यह बताते हैं कि एक संक्रमित व्यक्ति से औसतन कितने लोग संक्रमित हो सकते हैं।

इस शोध में यह बताया गया है कि लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया गया तो एक संक्रमित व्यक्ति 30 दिनों में 406 नए लोगों को कोरोना संक्रमित बना सकता है। इसलिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के साथ-साथ सामाजिक दूरी बनाए रखना भी कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जरुरी है। अगर ऐसा किया जाता है तो एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति केवल ढाई लोगों को संक्रमित कर पाएगा।

क्या है कोरोना से लड़ने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन दवा, क्यों बढ़ रही है वैश्विक डिमांड?

इस स्टडी का हवाला देते हुए लव अग्रवाल ने लोगों से यह अपील की है कि यदि कोरोना को मात देनी है तो लॉकडाउन के नियमों के साथ ही लोगों को सामाजिक दूरी यानि सोशल डिस्टेंस बना कर रहना होगा। ताकि कोरोना का प्रसार रुक सके।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.