Tuesday, Oct 03, 2023
-->
corona investigation camp to be set up outside central government office djsgnt

दिल्ली: केंद्र सरकार के कार्यालय के बाहर लगाए जाएंगे कोरोना जांच शिविर

  • Updated on 9/5/2020

 

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejrwal) के निर्देश पर प्रतिदिन कोरोना वायरस जांच की संख्या बढ़ाकर 40,000 करने के उद्देश्य से अगले सप्ताह से लुटियंस दिल्ली में केंद्र सरकार के कार्यालयों के बाहर जांच शिविर लगाए जाएंगे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रशांत भूषण का मामला बार काउन्सिल ऑफ इंडिया ने दिल्ली बार काउन्सिल को भेजा 

कोरोना जांच बढ़ाने का आदेश
राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केजरीवाल ने कोविड-19 जांच की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए थे। सूत्रों ने बताया कि संसद के बाहर भी एक शिविर लगाया जायेगा। संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होने वाला है।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा, 'वर्तमान में दिल्ली सरकार के केंद्रों पर कोविड-19 जांच की जा रही है। इनमें 207 डिस्पेंसरी और 38 अस्पताल शामिल हैं। सरकार ने जांच की संख्या बढ़ाकर 40,000 प्रतिदिन करने का निर्णय लिया है इसलिए केंद्र सरकार के कार्यालयों के बाहर शिविर लगाए जाएंगे।'

कांग्रेस बोली- कंगना ने मुंबई पुलिस को बदनाम करने के लिए BJP से कर रखी है साठगांठ

24 घंटे में 3 हजार के करीब आए केस
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी से बढ़ोतरी होते दिख रही है। शुक्रवार को यहां 24 घंटे में कोरोना के 2914 से ज्यादा नए केस सामने आए वहीं 13 लोगों की मौत हो गई। सितंबर की शुरुआत में ही दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण (Corona Infection) बढ़ता नजर आ रहा है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.