Thursday, Mar 30, 2023
-->
corona is back students and teachers found infected in delhi schools kmbsnt

Corona is back! दिल्ली के स्कूलों में संक्रमित मिले छात्र और शिक्षक, नोएडा में भी बढ़े केस

  • Updated on 4/14/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना सिर उठाता नजर आ रहा है। जहां संक्रमण के मामलों में संख्या में इजाफा हो रहा है वहीं अब स्कूलों में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। यहां शिक्षक और छात्र कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके बाद अन्य बच्चों की छुट्टी कर दी गई है।

इस मामले में आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी का कहना है कि हम पूरी सावधानी रख रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा में भी एक दिन में 15 बच्चे कोरोना की चपेट में आए हैं। 

7649 करोड़ से दिल्ली के विकास को मिलेगी रफ्तार

NCR के स्कूलों में भी मिले संक्रमण के मामले
इससे पहले दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में कोरोना के मामले मिलने से एक बार फिर लोगों में कोरोना का डर दिखने लगा है। सेक्टर 40 स्थित खेतान स्कूल में 13 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा 3 शिक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही नोएडा के DPS स्कूल में एक छात्र संक्रमित मिला है। वहीं गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिस स्कूल और कुमार मंगलम स्कूल में कोरोना के 5 केस सामने आए हैं। गाजियाबाद के दोनो स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है।  यह जानकारी मिलते ही नोएडा के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।

दिल्ली में बढ़ सकता है ऑटो का किराया

दिल्ली में  बढ़ने लगा कोरोना
वहीं दिल्ली में एक दिन पहले की तुलना में कोरोना के नए मामले में 50 प्रतिशत का उछाल आया है। बुधवार को कोरोना के 299 नए मामले आए, जबकि एक दिन पहले 202 मामले आए थे। वहीं, संक्रमण दर 1.71 प्रतिशत से बढ़कर 2.49 फीसद पर पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। राजधानी में मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म होने के बाद पिछले कुछ दिनों से संक्रमण बढ़ रहा है। बता दें कि सोमवार को संक्रमण की दर 2.70 प्रतिशत थी, जो दो महीने में सबसे अधिक थी। इससे पहले पांच फरवरी को संक्रमण दर 2.87 प्रतिशत थी।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.