Thursday, Sep 28, 2023
-->
corona medical help sitaram yechury cpi slams modi bjp centre govt on fresh instructions rkdsnt

कोरोना मेडिकल हेल्प : ताजा निर्देश पर सीताराम येचूरी ने मोदी सरकार को लिया आड़े हाथ

  • Updated on 4/9/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस का कहर के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने कोविड19 इंमरजेंसीआर्थिक पैकेज को मंजूरी दे दी है। इसके तहत कोरोना से लड़ने के लिए अब केंद्र ने 15000 करोड़ रुपये की इमरजेंसी पैकेज जारी कर दिया है। इसके लिए राज्य सरकारें लंबे समय से इंतजार कर रही थी।

कोरोना से लड़ने को मोदी सरकार ने किया राज्यों का हाथ मजबूत, आर्थिक पैकेज मंजूर

केंद्र का मानना है कि इमरजेंसी पैकेज जारी होने से राज्यों को हेल्थ सिस्टम मजबूत होगा। लेकिन इसके साथ ही विपक्ष ने केंद्र की उस आदेश पर निशाना साधना शुरू कर दिया है, जिसमें राज्यों को कोरोना से संबंधित मेडिकल साजोसामान अपने स्तर पर नहीं खरीदने का निर्देश दिया गया है। 

Corona कहर के बीच UAE में फंसे NRIs, केरल के CM ने PM मोदी से लगाई गुहार

कोरोना फैलाने के आरोप में युवक की हत्या का प्रयास, चंद्रशेखर का शाह, केजरीवाल पर निशाना

सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने अपने ट्वीट में मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए लिखा है, 'केंद्र सरकार पहले कोरोना केस सामने आने के बाद से पिछले दो महीनों में पीपीई को मुहैया कराने में विफल रही है। इस वजह से राज्यों को अपने स्तर पर ही अपने स्वास्थ्यकर्मियों की रक्षा के लिए अपने प्रयास करने पड़े। अब ये नया फरमान घातक और लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाला सिद्ध होगा। आखिर मोदी ने जरूरत के समय पीपीई का जुगाड़ क्यों नहीं किया।'

Coronavirus : केजरीवाल सरकार अब सिर्फ वेतन और कोरोना से जुड़े ही खर्चे करेगी

अपने दूसरे ट्वीट में येचूरी लिखते हैं, 'हमने देखा हैकि सेंटर ने कैसे आपदा फंड का बंटवारा किया। कैसे राज्यों की सहायता की और उनका सहारा बना। अब कंट्रोल हासिल करना बंद कर देना चाहिए।' 

कोरोना से निपटने को दिल्ली में चला Operation Shield, केजरीवाल ने बताया कैसे करेगा काम

अपने तीसरे ट्वीट में वह कहते हैं, 'मोदी सरकार ने पिछले 6 साल में हमारी अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है। सेंटर से राज्यों को उनका हक नहीं मिल रहा है, अतिरिक्त सहायता की तो बात ही छोड़ दो। सेंटर ने अपनी फिजूलखर्ची पर जरा भी कटौती नहीं की है और इससे गरीबों की मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं। सरकार न सिर्फ अनजान है, बल्कि निर्दयी भी हो गई है।'

कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के लिए दिल्ली पुलिस जिम्मेदार : महाराष्ट्र सरकार

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.