Sunday, Mar 26, 2023
-->
corona-on-independence-day-list-of-ministers-rashtrapati-bhavan-guests-shortened-prshnt

स्वतंत्रता दिवस पर छाया कोरोना, मंत्रियों-राष्ट्रपति भवन के मेहमानों की सूची हुई छोटी

  • Updated on 8/12/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दुनिया में फैले कोरोना महामारी के कारण इस बार स्वतंत्रता दिवस पर नजारा अलग होगा। कोरोना प्रभाव से राष्ट्रपति भवन का कार्यक्रम में भी कई बदलाव किए गए है। 15 अगस्त को राष्ट्रपति की ओर से ‘एट होम रिसेप्शन’ में कोरोना के कारण सामाजिक दूरी और अधिक लोगों के इकट्ठा न होने वाले प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कई कटौतियां की गई हैं। 

हर साल सामान्य स्थिति में इस तरह के कार्यक्रमों में मेहमानों की सूची काफी लंबी होती है और कार्यक्रम में 1200-1300 मेहमान शिरकत फरमाते हैं, लेकिन कोरोना के कारण इस बार ‘एट होम रिसेप्शन’ में 100 से ज्यादा मेहमान शामिल नहीं हो पाएंगे और कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रपति भवन कन्वेंशन सेंटर (आरबीसीसी) में किया जाएगा।

सामाजिक दूरी का विशेष रखा जाएगा ख्याल
अबतक स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मेहमानों से मुलाकात के लिए मेहमान एक कतार में लगे रहते थे, लेकिन इस बार सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए मेहमानों की सूची में कटौती की गई है। इसलिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मेहमान एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर खड़े होंगे। वहीं दोनों गणमान्य व्यक्तियों के लिए खास व्यवस्था की गई है। वहीं इस दौरान प्रवेश और निकास के लिए सख्त प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। मेहमानों के आगमन के दौरान उनके लिए मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। 


सभी मंत्रियों को नहीं मिलेगा न्योता
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार कैबिनेट या मंत्रिपरिषद के सभी मंत्रियों को न्योता नहीं भेजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक, केवल चार मंत्रियों को इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा जाएगा। जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, और गृह मंत्री अमित शाह के नाम हैं। वहीं बताया गया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते अमित शाह के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना बहुत कम है। 

विदेशी दूतों की लिस्ट भी हुई छोटी
मंत्रियों के अलावा इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले विदेशी दूतों की संख्या भी घटा दी गई है। दिल्ली में 170 दूतावास/उच्च आयोग और अन्य प्रतिनिधियां मौजूद है। लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए इनमें से कुछ ही दूतों को निमंत्रण भेजा जाएगा। बताया गया है कि इस बार निमंत्रण कार्ड जी-8, ब्रिक्स, यूरोपीय संघ जैसे क्षेत्रीय और वैश्विक ब्लॉकों के आधार पर होने जा रहा है। जिसमें 15 से अधिक मेहमानों को निमंत्रण नहीं भेजा जाएगा। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.