नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जनपद गाजियाबाद में रविवार को 5 छात्रों समेत 31 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई। इसके अलावा संक्रमितों में 21 से 40 आयु वर्ग के 14 लोग भी शामिल रहें। वहीं, 42 लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 302 है। इनमें से एक भी मरीज कोविड अस्पताल में भर्ती नहीं है। सभी होम आइसोलेशन में है। कोरोना संक्रमण का फैलाव शुरू होने से अब तक जिले में 85949 मरीज संक्रमित हो चुके है।
इस बीच 85131 मरीज स्वस्थ भी हो चुके है। रविवार को जारी कोविड रिपोर्ट के अनुसार 31 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें 0 से 12 वर्ष आयु वर्ग में दो, 13 से 20 आयु वर्ग के तीन, 21 से 60 आयु वर्ग में 22 और चार बुजुर्ग भी शामिल है। इसमें सबसे अधिक वैशाली, इंदिरापुरम से है। 10 अप्रैल से अब तक गाजियाबाद में 150 छात्र और 29 शिक्षकों में संक्रमण की पुष्टि की गई है।
जिनमें 50 फ ीसदी से अधिक छात्र कोरोना संक्रमण को मात भी दे चुके हैं। वहीं, रविवार को संक्रमितों से अधिक संख्या स्वस्थ होने वालो की रही। 42 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी। स्वस्थ होने वालों की संख्या संक्रमितों से अधिक मिलना करीब एक सप्ताह बाद देखी गई है। फिलहाल, अब सक्रिय मरीजों की संख्या 302 रह गई है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि कोरोना का फैलाव एक बार फिर से बढ़ा है। लेकिन, यह अधिक गंभीर नहीं है अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में ही स्वस्थ हो रहे है। कोविड टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। संपर्की व कोविड लक्षण मिलने वालों की टेस्टिंग कराई जा रही है। जिससे संक्रमित मरीजों की तलाश कर उनका समय पर उपचार कराने से संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।
जोधपुर की गाय के विशेष घी से होगी रामलला की पहली आरती
IND vs AUS T20: आस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा, भारत ने जीता सीरीज
'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
राज्यसभा से निलंबन: सुप्रीम कोर्ट में राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई...
जैसे मोदी ने 2014 में किया, उसी तर्ज पर राजनीतिक एजेंडा तय कर रहे हैं...
दानिश अली की स्पीकर से अपील - मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश,...
सुप्रीम कोर्ट में गांधी परिवार के आयकर आकलन मामले की सुनवाई स्थगित
भगोड़े गुरु नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश कैलासा को लेकर पराग्वे...
‘ठग' शेरपुरिया ने डालमिया और अंसल बंधुओं को लेकर कोर्ट में किए कई...
RBI ने बैंक ऑफ अमेरिका, HDFC बैंक पर लगाया जुर्माना