Sunday, Jun 04, 2023
-->
corona-patients-continue-to-be-found-71-patients-including-8-students-confirmed

कोरोना मरीजों का मिलना जारी, 8 छात्रों समेत 71 मरीजों की पुष्टि

  • Updated on 5/10/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जिले में मंगलवार को 71 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसमें सबसे अधिक 41 से 60 साल के आयु वर्ग वाले 29 संक्रमित मिले। इसके अलावा 78 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिसके बाद जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 275 रह गई है। जिले में अब तक 86133 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुक है। जबकि, 85381 मरीज अब तक स्वस्थ भी हो चुके है। कोविड रिपोर्ट के अनुसार अब तक जिले में 473 मौत की पुष्टि की गई है। 

जनपद गाजियाबाद में लोगों का कोरोना संक्रमण की चपेट में आना जारी है। संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए विभाग की ओर से कोरोना टेस्टिंग में भी बढ़ोतरी की गई है। कोविड जांच टीम की संख्या बढ़ाने के बाद वर्तमान में 75 से 80 फीसदी टेस्टिंग की जा रही है। पूर्व में 50 से 60 फीसदी टेस्टिंग हो पा रही थी। बुधवार को जारी कोविड रिपोर्ट के अनुसार 78 फीसदी (3042) आरटी-पीसीआर टेस्ट और 45 फीसदी (1588) एंटीजन टेस्ट किए गए। हालांकि, शासन स्तर से प्रतिदिन 3900 आरटी-पीसीआर और 3500 एंटीजन टेस्ट करने का लक्ष्य दिया गया है।

वहीं, मंगलवार को 8 छात्रों समेत 71 नए मरीज सामने आए। इसमें 0 से 12 आयु वर्ग के 4, 13 से 20 आयु वर्ग के 5, 21 से 40 आयु वर्ग के 25, 41 से 60 साल वाले 29 व इससे अधिक आयु वाले 8 बुजुर्ग संक्रमित मिले है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कोविड टेस्टिंग बढ़ाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिससे संक्रमित व्यक्ति की पहचान हो सकें और संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। सभी स्वास्थ्य केंंद्रों पर निशुल्क टेस्टिंग की सुविधा है। 

दूसरे दिन भी स्वस्थ होने वालों की संख्या रही अधिक 
जिले में संक्रमण की चपेट में आने के साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। जहां दूसरे दिन मंगलवार को भी संक्रमितों की संख्या से अधिक स्वस्थ होने वालों की रही। बुधवार को 78 मरीज स्वस्थ हुए। जबकि, कोरोना की चपेट में 71 मरीज आए। बीते सोमवार को 130 मरीजों ने कोरोना को मात दी थी, जबकि 40 नए मरीज सामने आए थे।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.