Saturday, Jun 03, 2023
-->
Corona patients increased again, 30 patients found after 24 hours

फिर बढ़े कोरोना मरीज, 24 घंटे बाद मिले 30 मरीज

  • Updated on 5/23/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जनपद गाजियाबाद में बीते कई दिनों बाद कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी देखने को मिली है। सोमवार को 30 नए कोरोना मरीज सामने आए। इसके अलावा 18 मरीज ही कोरोना को मात दे सकें। ऐसा 9 दिन बाद देखने को मिला है। जब संक्रमित से कम मरीज स्वस्थ हुए है। फिलहाल जिले में 130 सक्रिय मरीज है। जिनका उपचार होम आइसोलेशन में चल रहा है। 

 कोविड रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे बाद 30 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें शून्य से 12 साल के 2, 13 से 20 साल के 4, 21 से 40 साल के 8, 41 से 60 साल की आयु वाले 10 व 6 बुजुर्ग भी कोरोना की चपेट में आए है। हालंाकि, 14 मई को 48 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई और इतने ही मरीज स्वस्थ हुए थे। जिसके बाद संक्रमित मरीजोंं की संख्या में कमी जारी थी। 

प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 10 तक पहुंच गया था, इसके अलावा इस बीच संक्रमितों से अधिक स्वस्थ होने वाले मरीज रहे है। अब 9 दिन बाद फिर से कोरोना संक्रमण में तेजी देखी गई है। जिसके बाद सोमवार को कोरोना मरीज की संख्या बढऩे के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीज कम रहे। इन 30 मरीजों की पुष्टि 52 फीसदी आरटी-पीसीआर और 42 फीसदी एंटीजन जांच के बाद हुई है।

जो कोविड टेस्टिंग का प्रतिशत कम होने के बाद भी मरीज की संख्या अधिक रही। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि कई दिन बाद मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। लेकिन, इसमें कोई गंभीर मरीज नहीं है। कोरोना संक्रमण को लेकर अभी भी उतार-चढ़ाव जारी है। इससे बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। 
 

comments

.
.
.
.
.