Thursday, Mar 30, 2023
-->
corona rise in india aiims director randeep guleria remdesivir kmbsnt

कोरोना संकट के बीच AIIMS निदेशक की सलाह- न घबराएं, रेमडेसिविर कोई जादू की छड़ी नहीं

  • Updated on 4/22/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि कोरोना कोई हौवा नहीं है। यह एक आम बीमारी है। इसे लेकर घबराएं नहीं। लक्षण दिखने पर जांच जरूर कराएं और कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल ना भागें। बल्कि घर पर ही खुद को आइसोलेट कर ले।

उनका कहना है कि होम आसोलेशन में रहने वाले मरीज थोड़ी-थोड़ी देर में ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहें। अगर ऑक्सीजन लेवल 94 से नीचे जा रहा है तभी अस्पताल से संपर्क करें। उन्होंने काह कि कोरोना के इलाज में सबसे ज्यादा डिमांड होने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर कोई रामबाण नहीं है।

44 लाख कोरोना वैक्सीन की बर्बादी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को लताड़ा

रेमडेसिविर कोई जादू की छड़ी नहीं
डॉक्टर गुलेरिया का कहना है कि अस्पतालों को भी सावधानी से इन दवाओं का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। ये कोई जादू की छड़ी नहीं है। उन्होंने कहा कि बिना लक्षण वाले मरीजों को इसे देने का कोई फायदा नहीं है। दवाइयों के लिए टाइमिंग बहुत जरूरी है।

85 फीसदी से ज्यादा लोग लोगों को खास उपचार की जरूरत नहीं
डॉक्टर गुलेरिया का कहना है कि बहुत पहले या देरी से दवाई दी गई तो यह नुकसान करेगा। 85 फीसदी से ज्यादा लोग बगैर किसी विशेष उपचार के ठीक हो रहे हैं। सिर्फ 15 फ़ीसदी लोगों को अस्पताल ले जाना पड़ रहा है। अधिकांश लोगों में सामान्य सर्दी, गले में खराश जैसे लक्षण हैं। जो 5 से 7 दिनों में सामान्य उपचार से ठीक हो रहे हैं।

केजरीवाल ने चेताया - दिल्ली के कुछ अस्पतालों में बची है कुछ घंटों के लिए ही ऑक्सीजन

वैक्सीन लेने के बाद भी हो सकता है संक्रमण 
डॉक्टर गुलेरिया का कहना है कि जरूरी नहीं कि व्यक्ति ने कोरोना की वैक्सीन ले ली है तो आपको संक्रमण नहीं होगा। वैक्सीन बीमारी को गंभीर होने से रोकता है। यह समझना अहम है कि वैक्सीन लेने के बाद भी रिपोर्ट पॉजिटिव हो सकती है, इसीलिए वैक्सीन के बाद भी मास्क लगाएं और सभी जरूरी नियमों का पालन करें। 

ये भी पढ़ें:

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.