नई दिल्ली/प्रियंका। कोरोना वायरस ने दुनिया के सभी देशों में कोहराम मचा रखा है। हर रोज कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वैज्ञानिक, डॉक्टर परेशान हैं कि आखिर क्यों और कब तक कोरोना अपनी दहशत फैलाएगा।
इस बीमारी से दुनिया को कितना खतरा है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस खरतनाक वायरस का कोई इलाज अब तक मिल सका है। यानी कई शोधों के बाद भी इस बीमारी को पकड़ पाना संभव नहीं हो पाया है। हालांकि कुछ पुरानी दवाएं सामने आई हैं जो कोरोना के संक्रमण को कम कर सकती है लेकिन ठीक होने का दावा वो भी नहीं करती हैं।
कोरोना के खिलाफ जंग: रेल कोच फैक्ट्री ने बनाया 7 दिनों में किफायती पोर्टेबल वेंटिलेटर
सार्स vs कोरोना इस बीच साइंटिफिक रिसर्च मैगज़ीन नेचर ने अपने हालिया अंक में एक स्टडी को प्रकाशित किया है। इस स्टडी में वैज्ञानिकों ने यह बताने की कोशिश की है कि कोरोना वायरस कितना खतरनाक है। वैज्ञानिकों के अनुसार, कोरोना वायरस, सार्स वायरस का ही स्ट्रोंग रूप है, इसलिए इसे सार्स कोवा-2 का नाम दिया है।
क्या है कोरोना से लड़ने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन दवा, क्यों बढ़ रही है वैश्विक डिमांड?
दोनों में समानता इस शोध में यह बताया गया है कि सार्स और कोरोना दोनों ही एक दूसरे के समांतर रूप हैं और दोनों में काफी समानता है। सार्स और कोरोना दोनों ही पानी के सबसे महीन कण जिसे अतिसूक्ष्म भी कहते हैं के सहारे फैलता है। ये दोनों ही वायरस व्यक्ति के फेफड़ों में संक्रमण फैलाता है। जिससे व्यक्ति को सांस लेने जैसी समस्याएं होती हैं। ये दोनों ही चीन से आए और चमगादड़ के शरीर से आदमी के शरीर तक पहुंचने वाले वायरस है।
कोरोना वायरस से चीन को चेताने वाली डॉक्टर हुई गायब, क्या असलियत छुपा रहा है चीन?
एक सबसे बड़ा अंतर सार्स और कोरोना में एक अंतर है जो कोरोना को सार्स से कहीं ज्यादा स्ट्रोंग, शक्तिशाली और खतरनाक बनाता है। ये अंतर है दोनों के फैलाव का और शरीर में टारगेट बना कर फैलने का। सार्स वायरस सांस नली के सहारे शरीर में घुसकर सीधे फेफड़ों की कोशिकाओं पर हमला करता था। जिसके बाद व्यक्ति में सर्दी-जुकाम-खांसी, बुखार आदि जैसे लक्षण दिखने लगते थे और वो आसानी से पहचान में आ जाता था जिससे उसको जल्द इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया जाता था।
क्योंकि सार्स के मरीज पहले ही पहचान लिए जाते थे इसलिए सार्स को जल्द खत्म भी कर दिया गया। लेकिन कोरोना वायरस को पहचानना आसान नहीं होता और यही इसके सबसे खतरनाक का कारण है।
लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने से कम फैलेगा कोरोना संक्रमण- शोध
कोरोना खतरनाक कोरोना वायरस सांस नली के सहारे फेफड़ों में नहीं जाता बल्कि ये व्यक्ति के गले के पास की नली में रुक जाता है और यहीं रह कर कोशिकाओं में अपनी संख्या बढ़ाता है। इसके बाद जब इसकी संख्या बढ़ जाती तब यह फेफड़ों तक पहुंचता है और तब व्यक्ति में सूखी खांसी-जकड़न और बुखार जैसे लक्षण दिखते हैं।
कोरोना का गले से फेफड़े तक पहुंचने का समय 6 से 7 दिन का है और यही समय व्यक्ति को कोरोना की चपेट में ले लेता है। कोरोना के लक्षण देरी से नजर आना ही इसका सबसे खतरनाक होना है। यही वजह है कि कोरोना सार्स से कहीं ज्यादा खतरनाक है और तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...
स्विमिंग पूल में उतरीं Shweta Tiwari, बिकनी अवतार में देख आहें भरने...
Birth Anniversary: जब नेहरूजी से बहस कर बैठे थे बिस्मिल्लाह खां, फिर...
आज की राजनीति के 'मीर जाफर' हैं राहुल गांधी, माफी मांगनी ही...
श्रद्धा की रिकॉर्डिंग सुन भावुक हुए पिता, कहा- बेटी का अंतिम संस्कार...
CM केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा, ‘दिल्ली का बजट न...
1984 सिख दंगा पीड़ितों में 14 लोगों को मिली सरकारी नौकरी
चैत्र अमावस्या 2023: आज ये राशियां रहेंगी नसीब वाली
मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े
Bday Spl: एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं Rani Mukharjee , इस मजबूरी के...
Video: रत्ना पाठक ने लगाई एक्टर्स की क्लास, कहा- 'Flight पर करते हैं...