Monday, Oct 02, 2023
-->
corona-test-will-be-compulsory-in-the-wedding-ceremony-one-week-covid-curfew-rkdsnt

शादी समारोह में सबका कोरोना टेस्ट होगा अनिवार्य, एक सप्ताह कोविड कर्फ्यू बढ़ने के आसार

  • Updated on 5/16/2021

देहरादून, 15 मई (ब्यूरो) : प्रदेश भर में शादी समारोह में भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य किया जा सकता है। दूल्हा और दुल्हन को भी इस नियम के अंतर्गत रखा जाएगा। शनिवार को शासकीय प्रवक्ता और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह संकेत दिया।

उन्होंने कहा कि 11 मई को जारी आदेश के तहत पूरे प्रदेश में कर्फ्यू घोषित हुआ था। इसके बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। मंत्री ने बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जा सकता है। उधर, रुद्रप्रयाग के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पूरे देश में निःशुल्क टीकाकरण करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है।

वहीं, शनिवार को राज्य में अब तक एक दिन में सबसे अधिक 197 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में 5654 लोग संक्रमित मिले हैं। अभी 8000 लोगों में संक्रमण कायम है। 4806 लोगों की रिकवरी हुई है। 27881 सैंपल जांच को भेजे गए है। 18356 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक 4623 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 19723 सैंपलों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। अब तक 283239 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 193496 लोगों का उपचार हो चुका है।

रविवार को उत्तराखंड में कोरोना ने ली 188 लोगों की जान
रविवार को उत्तराखंड में कोरोना से 188 मौतें हुई हैं। 4496 लोग संक्रमित हुए हैं। 5034 लोगों की रिकवरी हुई है। अभी 78802 लोगों में संक्रमण कायम है। अभी तक 287286 लोगों में संक्रमण कायम है। 198530 लोगों का इलाज हो चुका है। अभी तक 4811 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। आज 29797 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 21224 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी 14471 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.