Tuesday, May 30, 2023
-->
corona vaccination 9494 people vaccinated in a day 51 vaccinations a day prshnt

Corona Vaccination: एक दिन में 9494 लोगों लगा वैक्सीन, 24 घंटे में 51% टीकाकरण

  • Updated on 2/5/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली में 183 टीकाकरण केंद्रों  पर 9494 लोगों ने कोरोना (Coronavirus) का टीका (corona vaccine) लगवाया। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसके बावजूद एक दिन में निर्धारित लक्ष्य से सिर्फ 51.87 फीसद टीकाकरण (Vaccination) हुआ। इस दौरान 13 कर्मचारियों को हल्का दुष्प्रभाव हुआ। इनमें से किसी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। हाल यह रहा कि कुछ ही टीकाकरण केंद्रों पर  100 या इससे अधिक टीकाकरण हुआ। कोरोना का टीकाकरण शुरू हुए करीब 3 सप्ताह हो चुका है।

राजस्थानः दौसा में आज कांग्रेस नेता सचिन पायलट किसान रैली करेंगे

18,300 कर्मचारियों को टीका लगवाने का लक्ष्य
इस दौरान दिल्ली में अब तक 90 हजार से अधिक कर्मियों को टीका लग चुका है। अब तक एक चौथाई से अधिक स्वास्थ्य कर्मी टीका लगवा चुके हैं। दिल्ली में करीब सवा दो लाख स्वास्थ्य कर्मियों और 6 लाख फ्रंट लाइन वर्करों को सबसे पहले टीका लगाने का लक्ष्य है। फ्रंट लाइन वर्करों को भी टीका लगना शुरू हो चुका है। शुरुआत में 81 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा था। अब यह संख्या 106 से बढ़कर 183 हो गई है। टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए अगले कुछ दिनों में टीकाकरण केंद्रों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है। 183 केंद्रों पर 18,300 कर्मचारियों को टीका लगवाने का लक्ष्य था।

इसके तहत 150 केंद्रों पर 8379  कर्मियों को कोविशील्ड  का टीका लगा। इनमें से 10 कर्मचारियों को हल्का दुष्प्रभाव हुआ।वहीं, 33 केंद्रों पर 3300 कर्मचारियों को कोवैक्सीन टीका देने का लक्ष्य था। लेकिन इसके केंद्रों पर टीकाकरण कम रहा। सिर्फ 1115 कर्मचारियों ने कोवैक्सीन टीका लिया। कोवेक्सीन लेने वाले सिर्फ 3 कर्मचारियों को हल्की परेशानी हुई। मध्य जिले के अस्पतालों में टीकाकरण को लेकर उत्साह अधिक रहा। मध्य जिले में 1266 टीकाकरण हुआ। उत्तरी-पूर्वी जिले के इलाके में सबसे कम 401 टीकाकरण हुआ जो सबसे कम रहा है।

ग्रेटा थनबर्ग के ‘टूलकिट’ को लेकर दिल्ली पुलिस हुई सक्रिय, अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR 

13 फरवरी से मिलेगी कोविड टीके की दूसरी खुराक
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने वीरवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी खुराक 13 फरवरी से दी जाएगी। अभी कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक ही स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने कहा कि 17 दिसंबर 2020 से लेकर 8 जनवरी 2021 के बीच तीसरा सीरो सर्वे किया गया, जिसमें 28,589 लोग शामिल थे। इसमें 7,171 स्वास्थ्य कर्मियों को भी शामिल किया गया।

किसान आंदोलन के बढ़ते दायरे के बीच दिल्ली पुलिस आयुक्त ने शाह से की मुलाकात 

सर्वे के अनुसार, 18 वर्ष की आयु तक सीरो-प्रसार 21.4 था।
दिल्ली में कोरोना वायरस की एक  दिन में 67234 जांच होने के बावजूद 158 ही नए मामले आए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण दर 0.24 फीसद दर्ज की गई है। एक दिन में कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 42 दिनों से संक्रमण दर लगातार 1 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 98.10 फीसद हो गई है जो अब तक की सबसे बड़ी दर है। सक्रिय मरीजों की संख्या अब 1194 रह गई है जो कुल मामलों का सिर्फ 0.18 प्रतिशत है जो अब तक का सबसे कम स्तर है। अब दिल्ली के कोविड अस्पतालों में 621 और होम आइसोलेशन में 397 मरीज ही इलाज करवा रहे हैं। 

गुजरात काडर के सिन्हा ने संभाली CBI के कार्यवाहक निदेशक की जिम्मेदारी

एक दिन में 165 और मरीज ठीक हुए
नए मामले की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है। 27 नवंबर को सक्रिय मामलों की संख्या 38,181 थी। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 635639 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और इनमें से 623574 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। अब तक दिल्ली में 10967628 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई है। वहीं दिल्ली में अब तक कोरोना से 10,871 लोगों की मौत हो गई है। इससे कुल मृत्यु दर 1.71 प्रतिशत हो गई है। नए मामले की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से दिल्ली के कोविड अस्पतालों के कुल 6265 बेड में से 5644 बेड खाली है। इस तरह  95 प्रतिशत से अधिक बेड खाली है। हॉटस्पॉट जोन की संख्या घटकर 1006 रह गई है।

उत्तरी दिल्ली के महापौर  जय प्रकाश ने वीरवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के मद्देनजऱ उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बालकराम अस्पताल का जायजा लिया। महापौर ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के चार अस्पताल हिन्दूराव, कस्तूरबा,  गिरधर लाल व बालकराम अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण अभियान चल रहा है। 
लोग इस टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है।  महापौर जय प्रकाश ने निगम के डॉक्टर, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ का इस टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद किया। 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.