नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की पहली खेप 28 दिसंबर को भारत पहुंच सकती है, ऐसे में दिल्ली में इसकी स्टोरेज औक वितरण की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस बात की जानकारी एयर पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Rajiv Gandhi Super Specialty) में वैक्सीन के स्टोरेज के लिए डीप फ्रीजर लगा दिए गए हैं। यहीं पर वैक्सीन का भंडारण होगा। इसके बाद यहीं से अन्य अस्पतालों में वैक्सीन को भेजा जाएगा।
एयर पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का कहना है कि अगर किसी कारण वश वैक्सीन 28 दिसंबर को भारत नहीं भी पहुंचती है तो जनवरी के पहले सप्ताह में ये वैक्सीन भारत पहुंच जाएगी। दिल्ली सरकार (delhi Govt) कोरोना टीकाकरण के लिए जोर शोर से तैयारी कर रही है। यहां करीब 40-50 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
AAP सांसद बोले- काला कृषि कानून किसानों के लिए नहीं, अडानी के लिए बनाया है
कोरोना वैक्सीन को 2 डिग्री तापमान में सुरक्षित रखा जाएगा पूर्वी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन का सबसे बड़ा टीकाकरण केंद्र बनाया जा रहा है। वहीं वैक्सीन का भंडारण राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में किया जाएगा। जानकारों की मानें तो कोरोना वैक्सीन को 2 डिग्री तापमान में सुरक्षित रखा जाएगा। कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर दिल्ली सरकार कोल्ड स्टोरेज चेन की सुविधा को दुरुस्त करने के काम में भी लगी हुई है।
5 टीकाकरण शिविर लगाने की तैयारी बताया जा रहा है कि पूर्वी दिल्ली में एक ही इलाके में 5 टीकाकरण शिविर लगाने की तैयारी की जा रही है। यहां पर दिल्ली के बड़े जीटीबी, स्वामी दयानंद , दिल्ली स्टेट कैंसर इंसटिट्यूट और राजीव गांधी अस्पताल आस-पास ही है। जिसके चलते यहां अधिक शिविर लगेंगे। इसके अलावा तीन से ज्यादा ज्यादा शिविर मौलान आजाद मेडिकल कॉलेज, जीबी पंत, लोकनायक अस्पताल और गुरुनानक नेत्र अस्पतालों के परिसर में लगाए जा सकते हैं।
यूपी मॉडल के स्कूल नहीं देख पाए सिसोदिया, केजरीवाल ने सीएम योगी को दिया न्योता
वैक्सीन के आते ही टीकाकरण का कार्य होगा शुरू- सत्येंद्र जैन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि वैक्सीन के आते ही टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और दिल्ली सरकार ने अपनी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन कहीं बाहर से नहीं आएगी, बल्कि हमारे देश में ही बन रही है और जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी, हम टीकाकरण का कार्य शूरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमें बस वैक्सीन का इंतजार है, बाकी हमारी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें-
Mahua Moitra की किस्मत का फैसला आज, एथिक्स कमेटी लोकसभा में पेश करेगी...
RBI ने दिया नए साल का तोहफा- नहीं बढ़ेगी EMI, रेपो रेट 6.5% पर स्थिर
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 121 अंक मजबूत
विपक्ष ने संसद में लगाया आरोप : सरकारी लोग अमीर हुए, जनता गरीब
भाजपा सांसद बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ टिप्पणी के लिए...
नागरिकता मुद्दा: सुप्रीम कोर्ट ने असम और पश्चिम बंगाल पर अलग-अलग रुख...
मोदी सरकार ने एथनॉल उत्पादन के लिए गन्ने के रस के इस्तेमाल पर लगाया...
भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर एहतियातन हरियाणा के यमुनानगर में एक खेत...
हाई कोर्ट में नियुक्ति के लिए 112 नामों को मंजूरी देने की प्रक्रिया...
पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत बोले- गंभीर ने मुझे फिक्सर बोला