नई दिल्ली/टीम डिजिटल। निजी अस्पताल कोविड-19 (Covid-19) के टीके की प्रति खुराक के लिए 250 रुपये तक शुल्क ले सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। देश में 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण करने की तैयारी चल रही है।
कोविड-19 का टीका, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दिया जाएगा जबकि निजी अस्पतालों में लोगों को इसके लिए भुगतान करना होगा। एक सूत्र ने बताया कि टीके के लिए अधिकतम शुल्क 250 रुपये लिया जाएगा, जिसमें डेढ़ ₹150 टीके की कीमत और ₹100 सेवा शुल्क है। अगले आदेशों तक यही कीमत लागू रहेगी।
जानें बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए क्या करना होगा
ऑन-साइट पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध सूत्रों के अनुसार राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि ऑन-साइट पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध होगी, ताकि योग्य लाभार्थी अपने पसंद के टीकाकरण केंद्र पर अपना पंजीकरण करवा सकें और जाकर टीका लगा सके।
अपनी पसंद के कोविड-19 टीकाकरण केंद्र को चुनने की सुविधा टीके के लाभार्थी कोविन 2.0 पोर्टल डाउनलोड कर और आरोग्य सेतु आदि मोबाइल ऐप के जरिए पहले भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। मंत्रालय ने कहा था कि लाभार्थी अपनी पसंद के कोविड-19 टीकाकरण केंद्र को चुन सकते हैं और टीका लगवाने के लिए अपना समय निर्धारित करवा सकते हैं।
Coronavirus: लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, जानें क्या है कारण
देने होंगे ये दस्तावेज कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ था। मंत्रालय ने कहा था कि सभी लाभार्थियों को अपना एक तस्वीर युक्त पहचान पत्र आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि लेकर टीकाकरण केंद्र जाना होगा। वहीं से किसी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक उम्र का लाभार्थी होने की स्थिति में बीमारी से संबंध प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा। जिस पर पंजीकृत चिकित्सक के हस्ताक्षर होने चाहिए।
ये भी पढ़ें:
नवरात्रि: यूपी में कुट्टू के आटे के पकौड़े खाने से दर्जन भर लोग बीमार...
Corona को लेकर योगी सरकार की तैयारी पर बरसी प्रियंका गांधी, कांग्रेस...
प्रशांत किशोर के बाद ममता ने की BJP के लिए चुनावी सीटों की भविष्यवाणी
Corona को लेकर सेवा भारती ने चलाया जागरुकता अभियान, शिविर का आयोजन
भाजपा शासित गुजरात में कोरोना मामलों में इजाफा, शमशानों में लगीं लंबी...
कांग्रेस बोली- पीएम मोदी लोगों की जान के बजाय बंगाल चुनाव को दे रहे...
Delhi Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की बड़ी खबरें
कोहली को पछाड़ बाबर आजम ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर
CBSE बोर्ड ने रद्द की 10वीं की परीक्षा, 12वीं के लिए आगे तय होगी तारीख
CBSE Board Exam: मनीष सिसोदिया की केंद्र से मांग- 12वीं के छात्रों को...