Sunday, Jun 04, 2023
-->
Corona Virus Bengaluru ACP Tabarak Fathima Viral Video

Corona Virus के दौरान वायरल हो रहा बेंगलुरु ACP का ये वीडियो, जानिए पूरा मामला

  • Updated on 3/26/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस भारत में लगातार अपना कहर बरपा रहा है। ऐसे में पीएम मोदी के 24 मार्च को ऐलान करते हुए  कहा कि अब 14 अप्रैल तक देश पूरी तरह से लॉकडाउन है फिर भी लोग लॉकडाउन को अनदेखा करते हुए सड़कों पर निकल रहे हैं। ऐसे में लोगों को समझाने के लिए बेंगलुरु की एक पुलिस ने एक अनोखा तरीका निकाला है।

क्या है वो तरीका
बेंगलुरु के सहायक पुलिस आयुक्त तबरक फातिम ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो गाना गाकर लोगों से घर में रहने  का आग्रह कर रही हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको खुद बेंगलुरु सिटी पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा,'अलर्ट! हमारी एसीपी तबरक फातिमा ने इस गाने को एक नया मोड़ दिया, जिसे हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं। देखें कि सुरक्षित रहना कितना आसान है ?'

 

क्या है वीडियो में
वीडियो की शुरुआत में एसपी कहती हैं कि अपना घर मत छोड़ो। इसके बाद वो लोगों से पुछती हैं कि क्या आपको हम होंगे कामयाब गाना याद है ? और फिर वो गाना गाने लगती हैं लेकिन उन्होंने गाते हुए पूरा गाना बदल दिया।

चलिए हम आपको बता दे कि अगर आपको भी संक्रमण का खतरा सता रहा है तो आपकों भी जांच की जरूरत है। कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सावधानी और साफ-सफाई रखने की जरूरत है। अगर आपको महसूस हो रहा है कि आपको कोरोना हो सकता है तो जांच करवाएं। लेकिन हर किसी को कोरोना की जांच की जरूरत नहीं है अगर आप में कोरोना के लक्षण दिखे तब ही जांच करवाएं। आपको खासकर पांच परिस्थियों में जांच कराने की जरूरत है। 

Coronavirus की जांच के लिए आएंगी नई मशीनें, इटली- जापान में पहले से हो रहा इस्तेमाल

अगर आपको है ये लक्षण तो कराएं जांच

1. बुखार-खांसी है, गला खराब होने जैसे लक्षण

2. सिर दर्द, मासपेशियों में दर्द, थकान सांस लेने में परेशानी

3. अगर आपने हाल ही में किसी ऐसे देश की यात्रा की है जहां लोग कोराना वायरस से प्रभावित हैं, तो जांच जरूर करवाएं।

4. अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आएं हो जो विदेश यात्रा करके लौटा हो तो आप कोरोना का जांच करवा लें। 

बता दें कि संक्रमण होने पर बुखार होता है, फिर सूखी खांसी होती है और एक हफ्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है।

यहां पढ़ें कोरोना के जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें... 

क्या है कोरोना वायरस? जानें, बीमारी के कारण, लक्षण व समाधान

Corona Virus: भारत में जल्द बिगड़ेंगे कोरोना से हालात अगर ये बात नहीं मानी तो...

coronavirus: 5 दिन में दिखे ये लक्षण तो जरूर कराएं जांच 

यदि आपका है यह Blood Group तो जल्द हो सकते हैं कोरोना वायरस के शिकार 

कोरोना वायरस: जिम बंद हुए हैं एक्सरसाइज नहीं, 'वर्क फ्रॉम होम' की जगह करें 'वर्कआऊट फ्रॉम होम' 

Coronavirus को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये 7 चीजें 

कोरोना वायरस : मास्क के इस्तेमाल में भी बरतें सावधानियां, ऐसे करें यूज 

कोरोना वायरस से जुड़े ये हैं कुछ खास मिथक और उनके जवाब 

भारत में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ा, पढ़े खास रिपोर्ट

लॉक डाऊन है तो फिक्र क्या, बैंक कराएंगे आपके पैसे की होम डिलीवरी

comments

.
.
.
.
.