Monday, Jun 05, 2023
-->
corona virus confirmed in former assam cm tarun gogoi sohsnt

कांग्रेस नेता और असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई पाए गए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

  • Updated on 8/26/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई (Tarun Gogoi) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी।

बढ़ते कोरोना मामलों को देख CM केजरीवाल का बड़ा फैसला- दोगुनी होगी दिल्ली में टेस्टिंग

संपर्क में आए लोगों को कहा टेस्ट के लिए
उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मेरी कोरोना रिपोर्ट कल पॉजिटिव आई है। जो लोग पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आए, उन्हें तुरंत कोरोना टेस्ट के लिए जाना चाहिए।'

कोरोना संकट: देश में गईं करोड़ों की नौकरियां, रोजगार में आई 22% कमी

2001 से 2016 तक असम के सीएम रह चुके हैं गोगोई
कांग्रेस के दिग्गज नेता तरुण गोगोई 2001 से 2016 तक असम के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने पार्टी को लगातार तीन बार निर्वाचन चुनाव में जीत दिलवाई, लेकिन साल 2016 में कांग्रेस के बीजेपी के खिलाफ हार का सामना करने के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो गया। उन्होंने लोकसभा से सांसद सदस्य के रूप में छह बार कार्यकाल पूरा किया।

भूषण के खिलाफ 2009 के अवमानना केस सुप्रीम कोर्ट ने दूसरी पीठ को भेजा

अमस में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,592 हुई
असम में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,592 हो गई है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 21, 239 हो गई है। जबकि राज्य में संक्रमण को मात देकर अब तक 73, 090 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा यहां संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 260 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देशभर में जांच दर बढ़ा, कोरोना संक्रमण दर नहीं

देश में संक्रमण से अब तक 59,612 लोगों की मौत
वहीं दूसरी ओर देश में कोरोना से अब तक 32,31,754 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यहां सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,04,322 है। देश में संक्रमण से अब तक 24,67,252 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 59,612 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.