Thursday, Jun 01, 2023
-->
Corona virus covid 19 Akhilesh yadav ask BJP govt transfer funds jan Dhan bank account holders

Corona : अखिलेश बोले, जन-धन एकांउट में सहायता धनराशि ट्रांसफर करे BJP सरकार

  • Updated on 3/26/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच विपक्ष ने अब सत्ता में बैठी केंद्र और राज्य की सरकारों पर जनता के हित में कदम उठाने के लिए प्रेशर डालना शुरू कर दिया है। राज्य सरकारें जहां केंद्र की मोदी सरकार से सहायता की गुहार लगा रही हैं, वहीं विपक्ष अपने राज्यों में सक्रियता से जनता की परेशानियों को सरकार के समक्ष उठाने में जुटा है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

Corona कहर के बीच पुलिस और गुंडों की मार झेल रहे बेबस लोग, उठे सवाल

सपा अध्यक्ष ने एक ओर जहां जनता पर हो रहे पुलिस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई है, वहीं कोरोना की वजह से घरों में कैद हुए लोगों की सहायता के लिए सरकार को चेताना शुरू कर दिया है। इसके लिए अखिलेश ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। उन्होंने इसके लिए दो ट्वीट किए हैं। 

कोरोना से जंग: केरल, दिल्ली और झारखंड सरकारों की हो रही तारीफ

कोरोना को लेकर संबित पात्रा ने ली ये प्रतिज्ञा, लोगों ने याद दिलाया डॉक्टर 'धर्म'

अपने पहले ट्वीट में अखिलेश लिखते हैं, 'इस कठिन समय में सरकार को तत्काल देश के सभी जन-धन खाताधारकों के बैंक एकांउट में सहायता धनराशि ट्रांसफ़र करने का प्रबंध करना चाहिए. साथ ही जो लोग रास्तों पर भटक रहे हैं उनके भोजन-पानी, चिकित्सा और सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए रैन-बसेरों का भी इंतज़ाम करना चाहिए।' 

दिल्ली पुलिस ने इस तरह दिया ऑपरेशन शाहीनबाग को अंजाम, Corona बना ढाल

इसके अलावा सपा प्रमुख ने योगी सरकार से फौरन लोगों के लिए सहायता की गुहार लगाते हुए पुलिस को संयम से काम लेने की सलाह दी है। वह ट्वीट में लिखते हैं, 'सरकार से अपील है कि गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था तत्काल करे जिससे वो घास खाने पर मजबूर न हों साथ ही सब्ज़ी जैसी दैनिक उपयोग की चीज़ों पर पुलिस संयम बरते....'

कोरोना कहर के बीच राहत, देश के सभी हाइवे पर टोल कलेक्शन सस्पेंड

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने डिजिटलीकरण के नाम पर 2014 में सत्ता में आने के बाद गरीबों के लिए जन-धन खाताधारकों के बैंक एकांउट  के बैंक एकांउट खुलवाए थे और कहा था कि इसमें ही सभी को सहायता राशि दी जाएगी। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान सरकार ने 15-15 लाख रूपये सभी को देने का जुमाला उछाला था, इसके बाद लोगों को लगा कि सरकार कालाधन लाकर लोगों में वितरित करेगी। इसको देखते हुए लोगों ने जन-धन बैंक एकांउट खुलवाए, लेकिन नोटबंदी के बाद ये खाते खाली हो गए। बैंकों ने खातों में जमा की सीमा निर्धारित कर दी। इसके बाद जो इससे कम राशि के खाते थे, पेनंटी में खाली हो गए। बाद में बंद भी हो गए। 

कोरोना कहर के बीच भगवान बनें डॉक्टरों की बढ़ी मुश्किलें, बेबस सरकार!

 

यहां पढ़ें कोरोना के जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

क्या है कोरोना वायरस? जानें, बीमारी के कारण, लक्षण व समाधान

इन आयुर्वेदिक उपायों का करें इस्तेमाल, नहीं आएगा Coronavirus पास 

coronavirus: 5 दिन में दिखे ये लक्षण तो जरूर कराएं जांच 

यदि आपका है यह Blood Group तो जल्द हो सकते हैं कोरोना वायरस के शिकार 

कोरोना वायरस: जिम बंद हुए हैं एक्सरसाइज नहीं, 'वर्क फ्रॉम होम' की जगह करें 'वर्कआऊट फ्रॉम होम' 

Coronavirus को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये 7 चीजें 

कोरोना वायरस : मास्क के इस्तेमाल में भी बरतें सावधानियां, ऐसे करें यूज 

कोरोना वायरस से जुड़े ये हैं कुछ खास मिथक और उनके जवाब 

मिल गया Coronavirus का इलाज! जल्द ठीक हो सकेंगे सभी संक्रमित 

लॉक डाऊन है तो फिक्र क्या, बैंक कराएंगे आपके पैसे की होम डिलीवरी

comments

.
.
.
.
.