Tuesday, May 30, 2023
-->
corona virus covid 19 america china who sobhnt

राष्ट्रपति ट्रंप ने दी चीन को धमकी, बोले- कोरोना की जानकारी छुपाने के लिए भुगतने होंगे परिणाम

  • Updated on 4/14/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दुनिया में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच एक बार फिर से चीन को धमकी दी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि चीन (China) और डब्लूएचओ (WHO) ने कोरोना वायरस के मामले में दुनिया को गुमराह किया है। चीन ने कोरोना की सही जानकारी दुनिया को नहीं दी बल्कि जानकारियां छिपाई हैं। जिसके दुष्परिणाम पूरी दुनिया भुगत रही है। वह कहते हैं कोरोना का जन्म चीन के वुहान से ही हुआ है। जिसके लिए उसे दुष्परिणाम भुगतने होंगे। 

कोरोना से लोगों की मौत ने अमेरिका को दहलाया, अखबार के 11 पन्नों में छपे सिर्फ शोक संदेश

चीन को दी धमकी
बता दें एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में राष्ट्रपति ने कहा कि चीन जानकारी छुपाने के परिणाम भुगतेगा। जब पत्रकार ने बार-बार पूछा कि अभी तक चीन क्यों नहीं कोई दुष्परिणाम नहीं भुगत रहा तो ट्रंप ने कहा कि आपके कैसे पता चीन दुष्परिणाम नहीं भुगत रहा। मैं आपको इसके बारे में नहीं बताऊंगा हम क्या कर रहे हैं नहीं तो चीन को पता चल जाएगा। 

ओडिशा में एक शख्स का दिखा अलग अंदाज, महात्मा गांधी के भेष में बांटे मास्क-सेनिटाइजर

ट्रंप को लिखी चिट्ठी
बता दें कई रिपब्लिकन सांसदों ने चीन के खिलाफ  राष्ट्रपति ट्रंप को चिट्ठी लिखी है। उनका कहना है कि अमेरिकी सरकार चीन से चिकित्सीय आपूर्ति और उपकरणों पर निर्भरता को खत्म करे , और अपने देश में दवाइयों के बाजार को फिर से जीवित करे ताकि यहां के लोगों को नौकरी मिल सकें। उन्होंने इस मामले में सोमवार को एक विधेयक भी पारित किया था। जिसमे इस तरह के प्रावधान करने के लिए जाने की बात कही थी। 
कोरोना से जंग: क्या है कोंवालेसेंट प्लाज्मा थैरेपी, जिसके ट्रायल से जागी है नयी उम्मीद

चीन पर किया है लगातार हमला
बता दें इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार चीन को कोरोना के लिए हमलावर रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप शुरुआत से ही कोरोना को चीनी वायरस बता रहे हैं। ट्रंप ने शुरुआत से ही चीन को कोरोना से जुड़े आंकड़े छुपाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कई बार कहा है कि चीन के कर्मों की सजा पूरी दुनिया भुगत रही है।   

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.