Sunday, Oct 01, 2023
-->
corona virus covid 19 take precautions while using mask delhi china agra chennai noida

कोरोना वायरस : मास्क के इस्तेमाल में भी बरतें सावधानियां, ऐसे करें यूज

  • Updated on 3/4/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। ऐसे में लोगों में दहशत का माहौल भी छा गया है। लोग अपने स्तर पर बचाव के तौर-तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में मुंह पर लगाने वाले मास्क की मांग भी बढ़ गई है। लेकिन इसके इस्तेमाल को लेकर लोगों में पूरी जानकारी नहीं है। ऐसे में लोगों को भी कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है। एक नजर ऐसे ही कुछ खास बिंदुओं पर :- 

कोरोना वायरस: चीन से आई बिल्ली को Covid 19 के डर से वापस भेजने की तैयारी

कब पहनें
- यदि आप स्वस्थ हो तो आपको तभी मास्क पहनने की जरूरत है, जब आप कोविड-19 के किसी संदिग्ध मरीज की देखभाल कर रहे हों।
- अगर आपको खांसी और जुकाम है तो अवश्य मास्क पहनें।
- मास्क का इस्तेमाल तभी उपयोगी होता है, जब आप समय-समय पर हाथ धोते रहें।
- मास्क को पहनने के बाद इसका डिस्पोजल भी सही तरीके से करें।

कोरोना वायरस से जुड़े ये हैं कुछ खास मिथक और उनके जवाब

पहनते वक्त सावधानियां
- मास्क को हाथ लगाने से पहले हाथों को एल्कोहल आधारित हैंड सेनेटाइजर या साबुन तथा पानी से अच्छे से धो लें।
- अपने मुंह और नाक को मास्क से अच्छे से ढकें और सुनिश्चित करें कि कोई गैप न रहे। 
- मास्क पहनने के बाद इसे हाथों से न छूएं, यदि छू लिया है तो हाथों को तत्काल साफ करें।
- एक बार इस्तेमाल कर लिए गए मास्क का दोबारा इस्तेमाल न करें।

दिल्ली हिंसक दंगे : पीड़ितों के लिए मुस्तफाबाद में होगा सबसे बड़ा राहत शिविर

मास्क कैसे उतारें
- मास्क को कभी बाहर की तरफ से हाथ न लगाएं।
- मास्क को पीछे से उतारें और तत्काल एक बंद डस्टबीन में डाल दें। 
- हाथों को एल्कोहल के हैंड सेनेटाइजर या साबुन-पानी से साफ करें।

अनुपम खेर ने CoronaVirus को लेकर भारतीय परंपरा से जुड़ी खास हिदायत

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.