Sunday, Sep 24, 2023
-->
corona virus covid 19 up infected jamati spent many days in dadri 3 mosques rkdsnt

कोरोना संक्रमित जमाती ने दादरी की 3 मस्जिदों में बिताए कई दिन, मचा हड़कंप

  • Updated on 4/4/2020

नोएडा/ब्यूरो। हरदोई में कोविड़-19 पॉजिटिव एक जमाती ने बताया कि वह निजामुद्दीन जमात में शामिल हुए था और लगभग एक सप्ताह दादरी की तीन मस्जिदों में रुक था। खबर चलते ही पुलिस एवम प्रशासन में हड़कम्प मच गया। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने इन मस्जिदों को सेनेटाइजेशन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। 

Corona : केजरीवाल से बोले शाहरुख- सर आप तो दिल्लीवाले हो, thank you मत करो, हुक्म करो

हरदोई के कोरोना पीड़ित के सम्पर्क में आए तीनों मस्जिदों के प्रबंधन के 12 लोगों को चिन्हित कर मेडिकल जांच कराकर आइसोलेशन में भेज दिया गया है। तीनों मस्जिदों के आसपास के क्षेत्र को अस्थाई तौर पर 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। जानकारी के अनुसार हरदोई निवासी एक व्यक्ति निजामुद्दीन जमात में शामिल हुए था। 

PM मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्यों ने Corona पर पूछे कड़े सवाल, मांगी बकाया राशि

 

12 लोगों को चिन्हित कर किया आइसोलेट
वह 16 मार्च को दादरी पहुँचा और बाद बाजार मस्जिद, नूरानी मस्जिद और एक मीनार मस्जिद में रुक था। 28 मार्च को वह हरदोई के लिए निकल गया था। हरदोई में वह परिवार के साथ रह रहा था। दो दिन पूर्व उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई। उपचार के दौरान कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर कोविड़-19 का टेस्ट कराया गया। जांच रिपोर्ट में पीड़ित के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। हरदोई प्रशासन ने तुरंत उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 

 कांग्रेस का कटाक्ष- ‘जो महामारी को भी महोत्सव बना दे…उसे नरेंद्र दामोदर दास कहते हैं’

पीड़ित के परिवार के 16 लोगों को भी आइसोलेट किया गया। पुलिस जांच में पता चला कि पीड़ित निजामुद्दीन जमात में शामिल होकर लौट है। बीच मे वह कई दिनों तक दादरी स्थित कई मस्जिदों में ठहरा था। हरदोई पुलिस ने तुरंत गौतम बुद्ध नगर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही एसीपी, तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी चिकित्सकों की टीम के साथ मस्जिदों में पहुंची और जानकारी हासिल की। 

अनुराग कश्यप ने पूछा- मोमबत्ती और दिया नहीं मिले तो क्या ये दुनिया जला सकता हूँ ?

पूछताछ में हरदोई के जमाती के ठहरने की पुष्टि हुई। घटना के बाद दादरी क्षेत्र में भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि पीड़ित की उपस्थिति में हजारों लोग मस्जिदों में आते रहे थे। प्रशासन हालात पर नजर रख रहा है।

केजरीवाल ने जारी किया कोरोना हेल्पलाइन का Whatsapp नंबर- 8800007722


क्या कहते है डीसीपी
इस सम्बंध में डीसीपी तृतीय जोन  राजेश कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। कुछ लोगों को चिन्हित के मेडिकल जांच कराई जा रही है। जल्द ही जांच रिपोर्ट आ जाएगी। सभी को 14 दिनों के आइसोलेशन में भेज दिया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.