Wednesday, Sep 27, 2023
-->
corona virus covid 19 vaccine trial faild china remdesivir medication sobhnt

कोरोना के इलाज में कारगर मानी जाने वाला दवा रेमडेसीवीर का ट्रायल हुआ फेल

  • Updated on 4/24/2020

 नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दुनियाभर में तमाम कंपनियां और देश काम कर रहे हैं। जिस तरह से यह वायरस मानवता के लिए अभिशाप बनकर आया है और लगातार इंसानी जीवन को खत्म कर रहा है। उसके बाद हर कोई इसकी वैक्सीन जल्द से जल्द बना लेना चाहता है। ऐसी ही एक अमेरिकी कंपनी इस कोरोना की दवा पर काम कर रही थी। जिसके ट्रायल से मालूम हुआ है कि यह ट्रायल फेल हो गया है। 

भारत में कम हो रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, आगे मिल सकती है बड़ी सफलता!

ट्रायल हुआ असफल
बता दें डब्लूएचओ  ने अपने एक दस्तावेज में इस दवा रेमडेसीवीर से जुड़े ट्रायल का भी खुलासा कर दिया। अपने ट्रायल में डब्लूएचओ ने बताया कि यह दवा से न तो मरीजों की हालत में कोई सुधार हुआ और नही इंसान के शरीर में मौजूद वायरस में कोई कमी आई। बता दें डब्लूएचओ ने यह ट्रायल चीन में 237 लोगों पर किया था। जिसमें से 158 को रेमडेसीवीर दवा तो वही 79 मरीजो को प्लेसीबो दवा दी गई थी। 

जानें क्या है ई ग्राम स्वराज पोर्टल, ग्रामिणों को इससे कैसे होगा फायदा

डब्लूएचओ ने की पुष्ठि
हालांकि डब्लूएचओ ने बाद में अपनी रिपोर्ट से इस ट्रायल हो हटाते हुए इसकी पुष्ठि भी की। उन्होंने बताया कि रेमडेसीवीर दवा को एक महीने खाने के बाद मरने वालों में 13.9 फीसद की मृत्यू हो गई वहीं प्लेसीबी लेने वालों में मौत का आंकड़ा 12. 8 फीसद था। 

कोरोना कहर :T20 वर्ल्ड कप के लिए ICC ने शुरू की इमरजेंसी प्लानिंग

अमेरिका में शेयर बाजार में आई गिरावट
बता दें अमेरिका में इस दवा की नाकामी के बाद वहां के शेयर बाजार में मंदी देखी गई। दरअसल इस दवा से वहां  काफी उम्मीद  लगाई जा रही थी। हालांकि दवा की असफलता के बाद दवा बनाने वाली कंपनी ने सफाई देते हुए कहा है कि डब्लूएचओ ने ट्रायल को सही अंदाज में पेश नहीं किया है। 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

comments

.
.
.
.
.