नई दिल्ली/शेषमणि शुक्ल। कोरोना वायरस को लेकर अब तक यही कहा जाता रहा है कि इसका शिकार उम्रदराज लोग हो रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि सर्वाधिक आयु 21 से 40 साल आयु के युवा इस संक्रमण से पीड़ित हैं। देशभर में अब तक मिले 2902 कोरोना संक्रमितों में 60 से ऊपर की आयु वाले केवल 17 फीसद ही हैं।
कोरोना से लड़ रहीं नर्सों-मेडिकल स्टाफ का वेतन कटा, प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर तंज
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देशभर में अब तक मिले 2902 कोरोना संक्रमितों में 42 फीसद लोग 21 से 40 साल आयु के हैं। वहीं 33 फीसद संक्रमित 41 से 60 साल आयु के हैं। 60 साल से ज्यादा आयु वाले केवल 17 फीसद हैं, जबकि 20 साल से कम आयु वाले महज नौ फीसद मरीज हैं।
Corona : केजरीवाल से बोले शाहरुख- सर आप तो दिल्लीवाले हो, thank you मत करो, हुक्म करो
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी अपनी एडवाइजरी में इस बात की तश्दीक की थी कि कोरोना वायरस के संक्रमण का ट्रेंड युवाओं में ज्यादा देखा गया है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा निर्देश का पालन ही इससे बचाव का अहम जरिया है। इसके साथ ही घर के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है।
कोरोना पर PM मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से छोटे दल हो जाएंगे वंचित, उठे सवाल
उन्होंने बताया कि देशभर में पिछले चौबीस घंटे में 601 नए मामले सामने आए हैं। 58 संक्रमित गंभीर अवस्था में हैं। अब तक कुल 68 संक्रमितों की मौत हुई है। मरने वालों में उम्रदराज या फिर अन्य बीमारियों से पहले से पीड़ित लोग रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुल संक्रमितों में 30 फीसद का लिंक निजामुद्दीन मरकज में आए तब्लीगी जमात से पाए गए। 1023 कोरोना संक्रमित तब्लीगी जमात के या उनके संपर्क में आए लोग हैं, जो देश के 17 राज्यों से चिह्नित हुए हैं।
कोरोना संक्रमित जमाती ने दादरी की 3 मस्जिदों में बिताए कई दिन, मचा हड़कंप
गृहमंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि तब्लीगी जमात से जुड़े 22 हजार लोगों को क्वालंटाइन (अलग-थलग) कर दिया गया है। इन्हीं में से 1023 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। लव अग्रवाल ने बताया कि देश भर से करीब 31 हजार सेवानिवृत्त डॉक्टर बतौर वालंटियर अपना योगदान दे रहेहैं। कोरोना टेस्टिंग में भी तेजी आई है।
कोरोना पर केजरीवाल बोले- दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज नहीं, लेकिन....
अब तक जहां एक दिन में पांच हजार नमूने टेस्ट होते आ रहे थे अब तक हर रोज दस हजार नमूनों की टेस्टिंग हो रही है। उन्होंने बताया कि दुनिया भर में कोरोना की जो स्थिति है, उससे भारत की स्थिति काफी बेहतर है। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 9.72 लाख पहुंच चुकी है। 75.8 हजार एक दिन का आंकड़ा है। वहीं विश्वभर में एक दिन में मरने वालों की संख्या 4800 है।
JNU छात्र नहीं कर रहे कोरोना लॉकडाउन का पालन, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दर्ज की FIR
आयुष्मान योजना के दायरे में कोरोना स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक अहम फैसला लेते हुए कोरोना संक्रमण को भी प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के दायरे में ला दिया है। देश भर में आयुष्मान योजना के दायरे में आने वाली 50 करोड़ आबादी अब कोरोना संक्रमण की जांच और इलाज मुफ्त में करवा सकेगी।
पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...
CBI ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए SIT का किया गठन
भाजपा के लोग असुरों से कम नहीं : प्रोफेसर राम गोपाल यादव
केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आगामी AAP की 'महारैली' की तैयारियों में...
JNU परिसर में छात्राओं से छेड़छाड़, अपहरण की कोशिश के मामले में एक और...
सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों के पंजीकरण के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया के...
दिल्ली पुलिस जांच के लिए महिला पहलवान को ले गई बृजभूषण के दिल्ली...