नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। वायरस की वजह से अब दूसरी मौत दिल्ली में 68 वर्षीय एक महिला की हुई है। इससे पहले पहली मौत कर्नाटक में देखने को मिली थी। इसके बाद देश के सभी राज्यों को अलर्ट पर रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली में मौत की पुष्टि की। अधिकारियों ने बताया कि महिला की मौत एक से ज्यादा बीमारियों (मधुमेह और उच्च रक्तचाप) की वजह से हुई है। हालांकि, उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई है। उन्होंने बताया कि महिला राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थी।
देश में इस संक्रमण से मौत का यह दूसरा मामला है। इस रोग से पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय पुरुष की हुई थी। उसकी मौत मंगलवार को हुई थी लेकिन उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि गुरुवार को हुई। वहीं दूसरी ओर एक अच्छी खबर यह रही कि कोरोना वायरस से जंग में भारतीय डॉक्टरों को अच्छी सफलता मिली, शुक्रवार को सफरजंग अस्पताल से 7 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। केरल में तीन मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं। इस तरह भारत में कोरोना के 10 मरीज ठीक हो चुके हैं।
हालांकि कोरोना का प्रसार देश में जारी है और नए मरीज मिलने से संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 81 हो गई। हरियाणा के मानेसर स्थित सेना के पृथक केंद्र में रखे गए एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। सेना के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। संक्रमित व्यक्ति उन 83 लोगों में शामिल है जो बुधवार को इटली से लौटे थे। केरल में मरीजों की संख्या 19, हरियाणा, महाराष्ट्र में 14-14, यूपी में 11 तथा कर्नाटक और दिल्ली में 6-6 हो गई है। एक ही परिवार के तीन संक्रमित लोगों के संपर्क में आने पर केरल के पत्तनमथिट्टा जिला प्रशासन ने करीब 900 लोगों को निगरानी में रखा है।
प्रशासन ने उन स्थानों की पहचान करने के बाद यह कदम उठाया है जहां रन्नी के एक परिवार के तीन सदस्य गए थे। ये लोग इटली से पिछले महीने केरल लौटे थे। केरल के कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की देखभाल कर रहे तीन पुरुष नर्सों को उनके मकान मालिक ने बाहर निकाल दिया है। तीनों नर्स अलग-अलग शिफ्ट में काम कर रहे थे। उनमें से एक ने बताया कि जब वे अपनी शिफ्ट पूरी करके शुक्रवार सुबह आराम करने के लिए घर पहुंचे तो मकान मालिक ने उनके घर खाली करने को कह दिया। इस संबंध में टिप्पणी के लिए मकान मालिक से संपर्क नहीं हो सका है।
जयपुर के डॉक्टरों ने किया इलाज! यहां एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमित मरीज के सफल इलाज का दावा किया है। डॉक्टरों का कहना है कि एक इतालवी महिला एंटी एचआइवी दवाओं- लोपिनाविर और रिटोनाविर से ठीक हुई। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. मीणा ने बताया कि लोपिनाविर और रिटोनाविर देने का फैसला तब किया गया जब इतालवी व्यक्ति और उसकी पत्नी को सांस लेने में गंभीर परेशानी होने लगी। इतालवी व्यक्ति को आइसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। उसकी हालत स्थिर है। उसकी पत्नी संक्रमित हो गई थी, वह अब ठीक है। उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि जयपुर में इतालवी दंपति को एंटी एचआइवी दवाएं देने का फैसला ‘प्रारंभिक तौर पर स्थानीय रूप से’ किया गया। अस्पताल को भविष्य में कोरोना संक्रमित मरीजों को ऐसी दवाएं देने से पहले आइसीएमआर को सूचित करने को कहा गया है।
नोएडा में 707 कर्मचारी निगरानी में कोरोना वायरस के चलते नोएडा के फेज टू क्षेत्र में स्थित एक कंपनी फिलहाल बंद हो गई है। कंपनी के एक कर्मचारी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला लिया। कंपनी का यह कर्मचारी दिल्ली का रहने वाला है। जो कि कंपनी के काम से पिछले दिनों इटली व फ्रांस गया था। जहां से लौटने के कुछ दिन बाद वह बीमार हुआ और जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। इटली से लौटने के बाद वह कई बार कंपनी में ड्यूटी करने के लिए दिल्ली स्थित अपने घर से मेट्रो ट्रेन के जरिए आया गया था।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फिलहाल कंपनी के करीब 707 कर्मचारियों को 14 दिन के लिए अपनी निगरानी में रखा है। कर्मचारियों के मोबाइल नंबर और पते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए हैं। राहत की बात यह है कि नोएडा, व ग्रेटर नोएडा में अब तक एक भी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है। ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स में शनिवार तक संदिज्ध 156 लोगों की जांच की गई है। जिनके नमूने जांच के लिए पुणे स्थित लैब में भेजे गए है। जिनमें से 120 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बाकी लोगों की रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है।
बिधूड़ी की टिप्पणी : दानिश अली की चेतावनी के बीच विपक्षी दलों ने बनाई...
ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सुपरटेक प्रमुख अरोड़ा की याचिका...
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कमर कसी, अनुराग ढांडा ने किया...
शाह और नड्डा से मिले कुमारस्वामी, NDA में शामिल हुई जद (एस)
भाजपा नेता बिधूड़ी बयान प्रकरण पर मायावती से ज्यादा अकाश आनंद ने...
बिधूड़ी टिप्पणी के बीच BJP नेता हर्षवर्धन की हंसी का वीडियो वायरल, दी...
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...
डूसू चुनाव: मतदान जारी, वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे छात्र