नई दिल्ली/शेषमणि शुक्ल। मध्य प्रदेश के एक नौकरशाह में बिना कोई लक्षण दिखे ही कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता बढ़ गई है। ऐसे मरीज दिखने में स्वस्थ हैं, लेकिन वायरस कैरियर हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि सरकार ऐसे मामलों को लेकर सतर्क है और सबसे पहले कोरोना वायरस की जंग में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों, अधिकारियों-कर्मचारियों, एनएसएस, रेडक्रास और एनसीसी से जुड़े लोगों को संक्रमण से बचे रहने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कोरोना कहर के बीच करदाताओं, कारोबारियों को सरकार ने दी GST पर बड़ी राहत
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच हजार के पार पहुंची इसके लिए इन्हें तकनीकी के जरिए फील्ड स्तर पर ओरिएंटेशन ट्रेनिंग दी जा रही है। यह ट्रेनिंग केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) के इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग पोर्टल, दीक्षा प्लेटफार्म के जरिए दी जा रही है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीते चौबीस घंटे में 773 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5194 हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 32 लोगों की मौत होने के बाद अब तक 149 लोगों की मौत कोरोना के संक्रमण के चलते हो चुकी है।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने बताया- कोरोना संक्रमण का टीका कब होगा तैयार
हालांकि इस दौरान 402 मरीज ठीक हुए, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। अग्रवाल ने बताया कि देशभर में अब तक इस वक्त हमारे दिशा निर्देशों के अनुसार ही पूरे देश में अधिकारी काम कर रहे हैं। इस दौरान पुणे सेंट्रल रीजन और कोंडवा रीजन में 35 वर्ग किलोमीटर में सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह केरल के पथानमथिट्टा इलाके में सर्वे कार्य चल रहा है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इस वक्त हम एक संक्रामक रोग से लड़ रहे हैं। एक भी गलती या चूक हमारी सारी मेहनत और कोशिशों को बर्बाद कर सकती है, इसलिए सभी से इसमें सहयोग की अपील की जा रही है।
कल से अब तक 32 की मौत, 402 मरीज ठीक होकर घर जा चुके
हाईक्लोरोक्वीन दवा से जुड़े सवाल पर लव अग्रवाल ने एक बार फिर साफ किया कि यह केवल उन लोगों को इस्तेमाल करने के लिए सुझाई गई है, जो लोग कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे हैं अथवा उनकी देखभाल में लगे हैं। हर कोई इसका इस्तेमाल न करे क्योंकि इसके साइड इफेक्ट भी हैं। वहीं गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि देशभर में लॉकडाउन के दिशा निर्देशों को सख्ती से लागू किया जा रहा है। सभी समुदाय के प्रमुखों के जरिए जागरूकता बढ़ाई जा रही है।
सोनिया गांधी के ये 5 सुझाव कोरोना से लड़ने में मोदी सरकार के लिए हो सकते हैं मददगार
कालाबाजारी और मुनाफाखोरी रोकने को उठाए कदम सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एरिया मार्किंग, बैरीकेडिंग आदि किए जा रहे हैं। कालाबाजारी और मुनाफाखोरी रोकने को होम सचिव ने राज्यों को पत्र लिखा है और सुनिश्चित करने को कहा है। निरीक्षण, स्टाक लिमिट तय कर राज्य सरकारें कालाबाजारी और जमाखोरी को रोक सकती हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से घोषित आर्थिक पैकेज में से निर्माण क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों के लिए भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण कोष के 31 हजार करोड़ रुपये के फंड में से 31 राज्यों-केंद्र शासित राज्यों में 1000 से 6000 तक के कैश बेनीफिट घोषित किया गया है।
यूपी में अचानक जिले सील करना पड़ा भारी, अफवाह में बदहवास होकर दौड़े नागरिक
2 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों को 3 हजार करोड़ से ज्यादा भुगतान, 29 लाख श्रमिकों को फूड रिलीफ भी दिया गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) के वरिष्ठ वैज्ञानिक रमन आर. गंगाखेड़कर ने बताया कि देशभऱ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 1,21,271 टेस्ट हुए हैं। इसमें कल से अब तक 13345 टेस्ट हुए हैं, जिसमें 2267 टेस्ट प्राइवेट लैब में हुए। उन्होंने बताया कि इस वक्त 139 आईसीएमआर की और 65 प्राइवेट लैब काम कर रही हैं।
पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
भाजपा अध्यक्ष पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- कौन हैं नड्डा
आम आदमी पार्टी के स्वयंसेवक 26 जनवरी को किसान ‘ट्रैक्टर परेड’ में...
अनिल घनवट बोले- कानूनों को रद्द करना लंबे समय में जरूरी कृषि सुधार के...
दिल्ली में थमा Corona का कहर! राजधानी में 231 नए मामले सामने तो 10...
साल 2020 में मास्को में सबसे ज्यादा ट्रैफिक तो भारत के 3 शहरें भी...
अर्नब के व्हाट्सऐप चैट को लेकर राहुल गांधी ने भी साधा मोदी सरकार पर...
आखिर कहां फंसा पेंच नीतीश कैबिनेट के विस्तार में, क्या है BJP की ...
किरण बेदी के खिलाफ फिर धरने पर बैठे पुडुचेरी के मुख्यमंत्री...
संसद कैंटीन में भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी खत्म, बढ़ेंगी कीमतें
Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें