नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस को न कोई सरहद रोक पाई न महाद्वीप। वह सबको लांघता हुआ फैल रहा है। यहां तक कि अंटार्कटिका में भी पहुंच गया है। दुनिया के ताकतवर समझे जाने वाले देश और उनके नेता कोराना से कैसे दो चार हुए हैं, आइए जानते हैं।
अमरीका : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 13 मार्च की प्रैस कान्फ्रेंस में जो आचरण किया उससे बहुतों की भौहें चढ़ गईं। वह कोरोना वायरस से लडऩे के लिए गठित की गई टास्कफोर्स के सदस्यों से हाथ मिलाते और मिलते हुए दिखाई दिए, जबकि कुछ दिन पहले ही उन्होंने कोरोना से संक्रमित पाए गए ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो के प्रेस सचिव से मुलाकात की थी। हालांकि ट्रम्प की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई मगर विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे में हाथ मिलाने से बचना चाहिए और संपर्क में आए लोगों को 14 दिन के क्वारेंटाइन में जाना चाहिए, जैसा कि कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रुडो ने किया।
आस्ट्रेलिया : गृहमंत्री पीटर दूतों आस्ट्रेलिया के गृहमंत्री पीटर कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद अस्पताल में हैं। वह कुछ दिन पहले ही अमरीका से लौटे थे, वहां उन्होंने ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प, अटार्नी जनरल विलियम बर्र और व्हाइट हाउस के अधिकारियों से मुलाकात की थी।
ईरान: 24 सांसद कोरोना पीड़ित ईरान में राजनीतिज्ञों को सबसे ज्यादा इस वायरस ने जकड़ा है। 24 राजनीतिज्ञ वायरस से संक्रमित हैं। दो की मौत हो चुकी है इनमें तेहरान के सांसद फतेहमेह रहबर और जिलान के मोहम्मद अली रमजानी शामिल हैं।
इजराइल के राजदूत पीड़ित इजराइल के जर्मनी में राजदूत जर्मी इसाकरोफ कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने जर्मन संसद के डिप्टी से मुलाकात भी की थी।
इन देशों में भी पीड़ित इटली में डेमोक्रेट पार्टी के प्रमुख निकोला जिंगारेती और लोम्बार्डी के चिकित्सा प्रमुख रोबेर्तो स्टेला, नार्वे के श्रम मंत्री टोर्बजोर्न रोइ इसाक्सेन, स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज की पत्नी बेगोना गोमज और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की पत्नी सोफी ट्रुडो भी संक्रमित पाई गई हैं।
ब्राजील : राष्ट्रपति के प्रेस सचिव फैबियो ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो के प्रेस सचिव फैबियो वाजंगर्टन कोरोना से संक्रमित हैं। उन्होंने फ्लोरिडा में ट्रम्प के मार-ए-लागो रिजॉर्ट में उनसे मुलाकात की। ब्राजील के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी अगस्तो हेलेनो भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
फ्रांस : सांस्कृतिक मंत्री फ्रैंक राइस्टर फ्रांस के सांस्कृतिक मंत्री फ्रैंक राइस्टर मार्च के शुरू में ही कोरोना से संक्रमित पाए गए। वह इससे संक्रमित होने वाले पहले राजनीतिज्ञ हैं। उनके बाद विदेश मंत्री ब्रुने पोइरसन संक्रमित पाए गए। फ्रेंच नेशनल अंसेंबली कई सांसद भी पीड़ित हैं।
चीन से फंडिंग के आरोप में न्यूजक्लिक के पत्रकारों पर UAPA, परिसरों पर...
पढ़ें, इंजीनियर शहनवाज कैसे बन गया ISIS के लिए बम बनाने की मशीन
राम मंदिर आंदोलन के शहीदों की आत्मा की शांति को अयोध्या में होगा दीप...
भारत के बाहर बाबा साहेब आंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा का अमेरिका में...
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया