Saturday, Jun 10, 2023
-->
corona virus it is necessary to safely dispose of mask health tips covid 19

Corona Virus के बीच मास्क का सुरक्षित निपटान भी है जरूरी

  • Updated on 3/14/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। खुद को बचाने के लिए जितना मास्क पहनना जरूरी है उतना ही उसका सुरक्षित निपटान भी करना आवश्यक है। एक संक्रमित मास्क भी संक्रमण का कारण साबित हो सकती है।

CoronaVirus : शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों ने की स्क्रीनिंग, मास्क, सेनेटाइजर की मांग

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल ने कहा कि मास्क से बचाव एक जरूरी प्रक्रिया है लेकिन संक्रमण के लिहाज से मास्क का सुरक्षित निस्तारण भी उतना ही आवश्यक होता है। 

कोरोना वायरस को लेकर RSS भी अलर्ट, 3 स्तरीय जांच के बाद ही होगी एंट्री

इस तरह करें मास्क का इस्तेमाल :- 

- मास्क लगाने से पहले अल्कोहल आधारित हैंड वॉस या साबुन और पानी से हाथ साफ करें।
- मुंह और नाक को मास्क से ढकें और सुनिश्चित करें कि आपके चेहरे और मास्क के बीच कोई गैप न हो।
- उपयोग करते समय मास्क को छूने से बचें। 

कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 2 हुई, दिल्ली समेत सभी राज्य अलर्ट पर 

- यदि मास्क छू भी लेते हैं तो अपने हाथों को अल्कोहल-आधारित हैंड वॉश या साबुन और पानी से साफ करें।
- नम होते ही मास्क को नए से बदल दें और सिंगल-यूज मास्क का दोबारा इस्तेमाल न करें।
- मास्क को हटाते समय कभी भी इसे सामने से न छूएं। इसे पीछे से हटाएं। 
- मास्क को चेहरे पर धीरे से हटाएं। 
- मास्क को खुले सार्वजनिक जगहों पर कभी भी सीधे न फेंके। 
- मास्क को बिना थैली में बंद किए कूड़ेदान में भी न डालें।

comments

.
.
.
.
.