Tuesday, Oct 03, 2023
-->
corona virus safe office factory from covid 19 with these easy methods social distancing

कोरोना संक्रमण से बचाए अपने ऑफिस और फैक्ट्री को, अपनाएं ये आसान तरीके

  • Updated on 3/21/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कर्मचारियों को कोविड-19 के लक्षणों से और इससे बचाव के तरीकों से अवगत कराएं, उन्हें यह भी बताएं कि टेस्ट कराना कब जरूरी है। जरूरी व्यक्तिगत सफाई के बारे में न सिर्फ कर्मचारियों को जागरूक करें, बल्कि उन्हें इस संबंध में प्रशिक्षित भी करें। सफाई संफाई संबंधी ग्राफिक पोस्टर भी लगाएं:-

कोरोना वायरस: दुनियाभर में सत्ता के गलियारों में भी घूम रहा Covid 19

- कर्मचारियों को बार-बार हाथ धोने को प्रत्साहित करें, अगर ग्राहकों का आना जाना है तो अल्कोहल वाले हैंडरब से पहले उनके हाथ साफ कराने की व्यवस्था करें। 

- साफ सफाई करने वाले स्टाफ को सिर्फ सामान्य सफाई तक सीमित न रखें, सभी तरह की सतहों पर कई बार डिसइन्फेक्टिंग कराएं।

-  कार्यस्थल पर एक आइसोलेशन रूम निर्धारित करें ताकि किसी भी संदिग्ध को तत्काल अलग रखने की सुविधा दी जा सके।

-  अगर किसी कर्मचारी में बीमारी का कोई लक्षण दिख रहा है तो उसे घर पर ही रहने को प्रोत्साहित करें।

-  लगातार लोगों के संपर्क में आने वाले फ्रंटलाइन कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध कराएं। 

-  कर्मचारियों में सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा दें, उनके कार्यस्थल में एक मीटर से अधिक का फासला रखें।

- अगर कर्मचारी घर से काम कर सकते हैं तो उन्हें यह विकल्प दें।

- कर्मचारियों को घरेलू और इंटरनेशनल टूअर से बचाएं, अगर बहुत जरूरी न हो तो यात्राएं टालें।

- अगर संभव हो तो बैठकों के लिए वीडियो कान्फ्रेंसिंग का इस्तेमाल करें।

-(डॉ. केके अग्रवाल)  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.