Sunday, Jun 04, 2023
-->
corona virus threat over billions of dollars of delhi india import export deals

अरबों डॉलर के इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट सौदों पर छाया कोरोना वायरस का खतरा

  • Updated on 3/13/2020


नई दिल्ली/अनिल सागर। कोरोना वायरस की वजह से दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन और अमरीका के कारोबार में सुस्ती का असर अब भारत में भी दिखाई देने लगा है। अमरीका और चीन के साथ 150 अरब डॉलर (करीब 10 लाख करोड़  रुपए) से अधिक का कारोबार करने वाले भारतीय उद्योगपति, आयात और निर्यात में अरबों रुपए के सौदे गंवा चुके हैं या टल गए हैं। कई उद्योगपतियों का सामान बंदरगाहों, हवाई अड्डों पर अटका हुआ है। 

कोरोना वायरस के खौफ के बीच टोक्यो ओलिम्पिक की मशाल प्रज्वलित

इलेक्ट्रॉनिक, घर सजाने बाथरूम फिटिंग
पर्यटन उद्योग, चाय, दवा दुनिया भर में भेजने वाले उद्योगपतियों के चेहरे उतर गए हैं। कोरोना वायरस ऐसे समय पर फैला है,जब चीन लूनर नववर्ष मना रहा है। वुहान समेत चीन में 15 दिन पहले से छूट्टियां चल रही हैं। चीन की इंडस्ट्री उसके 10 दिन बाद तक भी बंद रहती है, ऐसे में आयात पर पहले असर नहीं दिखा लेकिन टोबू साइकिल के प्रमुख रजनीश गोयनका बताते हैं-‘साइकिल के कुलपुर्जों को लेकर अब समस्या होने लगी है। हमारा कोई माल नहीं आ पा रहा है।’ 

नीता अंबानी खेल जगत की टॉप-10 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल

करीब छह हजार करोड़ रुपए का सामान
विश्लेषकों की माने तो वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर में कोरोना की वजह से इस साल 0.4 फीसद की गिरावट हो सकती है। दिल्ली के सदर बाजार, चांदनी चौक, करोलबाग, भागीरथ पैलेस, ग्रेटर कैलाश के बाजारों में 70-75 प्रतिशत माल चीन का बिक रहा है। इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल आइटम, घर सजाने, बाथरूम फीटिंग, खिलौने, खेल से जुड़े तक सामान और खाने पीने की वस्तुएं भी चीन से आती हैं और हर साल करीब छह हजार करोड़ रुपए का सामान दिल्ली आता है। 

कोरोना वायरस के कारण भारत में प्रभावित होने वाली ये हैं खेल प्रतियोगिताएं

सदर बाजार में व्यापारी पवन कुमार मानते हैं कि चीन का सामान बिकना बंद हो जाए तो लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे और बाजारों में सामान का संकट मंडराने लगेगा। इसलिए चीन का सामान भारतीय बाजार की रीढ़ की हड्डी बन चुका है। दिल्ली के कारोबारियों ने कहा कि चीनी माल का स्टॉक अब कम होने लगा है। दरअसल 5 जनवरी से 5 फरवरी तक हुए वहां राष्ट्रीय अवकाश से पहले ही कई शिप भारत के लिए चल चुके हैं। यह माल 15 दिन में पानी के जहाज से विभिन्न बंदरगाहों पर पहुंचता है।

कोरोना के मद्देनजर IPL रद्द या दर्शकों के बिना, फैसले के लिए होगी अहम बैठक

24 घंटे 7 दिन चल रही हेल्पलाइन- 
011-22307145, 22300012 22300036

उत्तरी दिल्ली----011-27708768
दक्षिणी दिल्ली----011-29531277
पश्चिमी दिल्ली----011-25195529
उत्तर पूर्व दिल्ली----011-25951182
दक्षिणी पश्चिम----011-25066674
दक्षिण पूर्व----011-26476410
उत्तर पूर्व दिल्ली----011-22115289
नई दिल्ली    011-23385743
सेंट्रल दिल्ली----011-23270151
शाहदरा----011-22111077
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.