नई दिल्ली/प्रियंका। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले बढ़ कर 153 हो गए हैं. ताजा 4 पॉजिटिव केस नॉएडा से सामने आए हैं। इसके अलावा बेंगलुरु से भी दो नए मामले आए हैं। देशभर में वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है और सेनेटाइजर हैंड वाश और आस-पास की चीजों को साफ रखने की हिदायत दी जा रही है।
वहीँ इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। कोरोना से डर कर लोग अपने घर और ऑफिस में चीजों को छूने से बच रहे हैं ऐसे में विशेषज्ञों की तरफ से राहत पहुंचाने वाली खबर मिली है।
Chief Medical Officer, Gautam Buddh Nagar: A person, with a travel history to Indonesia, has tested positive for #Coronavirus. This is the fourth positive case of Coronavirus in Gautam Buddh Nagar. pic.twitter.com/8tzTqhwAu3 — ANI UP (@ANINewsUP) March 18, 2020
Chief Medical Officer, Gautam Buddh Nagar: A person, with a travel history to Indonesia, has tested positive for #Coronavirus. This is the fourth positive case of Coronavirus in Gautam Buddh Nagar. pic.twitter.com/8tzTqhwAu3
नोएडा में मिला कोरोना का एक और मरीज, कई लोगों के संपर्क में होने की आशंका
क्या कहते हैं विशेषज्ञ... विशेषज्ञों का कहना है कि दूसरों की छुई हुई चीजों को छूने से संक्रमण होने की संभावना बेहद कम है इसलिए लोगों को घबराना नहीं चाहिए। लोग कोरोना की वजह से अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों में बदलाव ला रहे हैं। घर और ऑफिस की वस्तुओं को छूने से पहले उन्हें दस्ताने पहन कर छू रहे हैं, जैसे पानी की बोतल, दूध का पैकेट, अखबार, ऑनलाइन पैकेट वगैरह।
coronavirus: 5 दिन में दिखे ये लक्षण तो जरूर कराएं जांच
कितने दिन तक जिंदा रहता है वायरस अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की माने तो कोरोना वायरस शरीर से बाहर 9 दिन तक जिंदा रह सकता है, जबकि मेटल पर करीब 12 घंटे और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, स्किन पर ये वायरस महज 10 मिनट ही जिंदा रह पाता है। इसके अलावा मोबाइल फोन की स्क्रीन पर 48 घंटे और प्लास्टिक बैकपैनल पर 9 दिन और अगर बैक पैनल मैटल का है तो उस पर वायरस 12 घंटे तक जिंदा रह सकता है। वहीं, किसी कपड़े पर ये वायरस 9 घंटे तक रहता है।
इसके अलावा कोरोना वायरस 24 घंटे तक गत्ते पर, 3 दिन तक प्लास्टिक पर, 3 दिन तक स्टील पर जिंदा रह सकता है लेकिन इसके साथ ही बता दें कि किसी वस्तु से वायरस फैलने की संभावना बेहद कम है। बता दें, शुरुआती जांच में यह बात सामने आई थी कि इंसानी शरीर के बाहर यह कोरोना वायरस ज्यादा से ज्यादा तीन दिन तक जिंदा रह सकता है।
माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बुरी खबर, जानें क्या है पूरा मामला
संक्रमण फैलने की ज्यादा संभावना कब... कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की सबसे ज्यादा संभावना तब है जब कोई कोरोना से संक्रमित व्यक्ति छींके या खांसे और कोई अन्य व्यक्ति उन नम बूंदों के संपर्क में आ जाए। ऐसा लगभग 5 फुट की दूरी तक हो सकता है। ये भी संभव है कि व्यक्ति किसी ऐसी वस्तु के संपर्क में आएं जहां किसी संक्रमित व्यक्ति की छींक या खांसी से नम बूंदें गिरी हों और वो उसको छू ले और उन्हीं हाथों से व्यक्ति अपनी नाक, मुंह या आंखों को छूते हैं। ऐसे मामलों में वायरस से संक्रमित होने की संभावना पहले 15 मिनट से लेकर तकरीबन दो घंटे तक रहती है।
Why do we touch our faces? And how do we stop doing it to protect ourselves from coronavirus?https://t.co/QM5gRPLscj pic.twitter.com/bTAsoGnkuO — BBC News (UK) (@BBCNews) March 15, 2020
Why do we touch our faces? And how do we stop doing it to protect ourselves from coronavirus?https://t.co/QM5gRPLscj pic.twitter.com/bTAsoGnkuO
कब हार जाता है कोरोना वायरस कोरोना वायरस के बारे में एक खास बात ये भी है कि यह वायरस इंसानी शरीर के बाहर आने पर बहुत तेजी से मरने लगता है, क्योंकि यह मांस पर रखने वाला वायरस है और इसे जिंदा रहने के लिए एक वाहक चाहिए। इतना ही नहीं, एक मजबूत शरीर यानी मजबूत इम्यून सिस्टम वाले शरीर में यह वायरस नहीं रह सकता क्योंकि इस वायरस को फैलने के लिए लाखों पार्टिकल्स की जरूरत होती है। यानी सीधी बात ये हैं कि सिर्फ किसी संक्रमित जगह को छू लेने से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैलेगा, इसका यह वायरस संक्रमित व्यक्ति से सीधा संपर्क होने पर ही होगा।
भाजपा नेता बिधूड़ी बयान प्रकरण पर मायावती से ज्यादा अकाश आनंद ने...
बिधूड़ी टिप्पणी के बीच BJP नेता हर्षवर्धन की हंसी का वीडियो वायरल, दी...
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...
डूसू चुनाव: मतदान जारी, वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे छात्र
आगरा से लेकर जयपुर तक, सितंबर के आखिरी वीकेंड पर बनाए इन जगहों पर...
विवाहित महिला ‘लिव-इन पार्टनर' पर बलात्कार का आरोप नहीं लगा सकती:...
लोक सभा में रमेश बिधूड़ी के अपशब्दों पर भड़का विपक्ष, मोदी सरकार पर...
कौशल विकास घोटाला मामले में चंद्रबाबू नायडू की हिरासत बढ़ाई गई