Wednesday, Dec 06, 2023
-->
corona-was-sluggish-less-patients-in-the-month-of-june-than-in-the-previous-month

कोरोना पड़ा सुस्त: बीते माह के अपेक्षा जून में कम हुए मरीज

  • Updated on 6/8/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। बुधवार को जारी कोविड रिपोर्ट के अनुसार जनपद गाजियाबाद में 14 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। संक्रमितों में शून्य से 12 साल की आयु वाला एक, 13 से 20 साल की आयु वाले 3, 21 से 40 साल की आयु वाले 3, 41 से 60 साल की आयु के 4 व इससे अधिक आयु वाले 3 मरीज शामिल रहे। जबकि, 11 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिसके बाद अब जिले में 72 सक्रिय मरीज है। 

जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हो रहा है। जून माह में प्रतिदिन 10 से 15 मरीज ही सामने आ रहे है। बीते आठ दिनों में 26051 कोविड सैंपल की जांच की गई। इसमें केवल 88 मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि बीते मई माह में शुरूआत के आठ दिनों में 23289 सैंपल की जांच कर 283 मरीज सामने आए थे।

इस कोरोना संक्रमण की लहर से पूर्व फरवरी माह में 1700 मरीज मिले थे। जिसके बाद मार्च माह में 195 संक्रमित मिले थे। जिसके बाद से हर माह संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। अप्रैल माह में 789 और मई माह में 938 मरीज मिले थे। लेकिन, जून माह में कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम देखने को मिल रहा है।

जहां बीते आठ दिनों में केवल 88 लोग कोरोना संक्र्रमण की चपेट में आए है। जबकि, बीते मई माह में शुरूआती आठ दिनों में संक्रमितों की संख्या कई गुना अधिक रही थी। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता के अनुसार बुधवार को 14 मरीज सामने आए है। संक्रमितों के संपर्की की तलाश कर सैंपल लिए जा रहे है। संक्रमण को लेकर सावधानी बरतना जरूरी है। जिससे इसे नियंत्रित किया जा सकें।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.