नई दिल्ली/टीम डिजीटल। बुधवार को जारी कोविड रिपोर्ट के अनुसार जनपद गाजियाबाद में 14 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। संक्रमितों में शून्य से 12 साल की आयु वाला एक, 13 से 20 साल की आयु वाले 3, 21 से 40 साल की आयु वाले 3, 41 से 60 साल की आयु के 4 व इससे अधिक आयु वाले 3 मरीज शामिल रहे। जबकि, 11 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिसके बाद अब जिले में 72 सक्रिय मरीज है।
जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हो रहा है। जून माह में प्रतिदिन 10 से 15 मरीज ही सामने आ रहे है। बीते आठ दिनों में 26051 कोविड सैंपल की जांच की गई। इसमें केवल 88 मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि बीते मई माह में शुरूआत के आठ दिनों में 23289 सैंपल की जांच कर 283 मरीज सामने आए थे।
इस कोरोना संक्रमण की लहर से पूर्व फरवरी माह में 1700 मरीज मिले थे। जिसके बाद मार्च माह में 195 संक्रमित मिले थे। जिसके बाद से हर माह संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। अप्रैल माह में 789 और मई माह में 938 मरीज मिले थे। लेकिन, जून माह में कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम देखने को मिल रहा है।
जहां बीते आठ दिनों में केवल 88 लोग कोरोना संक्र्रमण की चपेट में आए है। जबकि, बीते मई माह में शुरूआती आठ दिनों में संक्रमितों की संख्या कई गुना अधिक रही थी। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता के अनुसार बुधवार को 14 मरीज सामने आए है। संक्रमितों के संपर्की की तलाश कर सैंपल लिए जा रहे है। संक्रमण को लेकर सावधानी बरतना जरूरी है। जिससे इसे नियंत्रित किया जा सकें।
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट प्रकाशित न करें...
NGT ने प्रयागराज में पानी की कमी पर पर्यावरण मंत्रालय, NTPC को नोटिस...
अहमदाबाद से दुबई जा रहे विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया
डॉँ. कफील खान को बर्खास्त करने के खिलाफ दायर याचिका को मिली अगली...
शिवराज सिंह चौहान ने किया साफ - मुख्यमंत्री पद का दावेदार न पहले था,...
रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री, गुरुवार को लेंगे शपथ
मप्र चुनाव: भाजपा ने 82 एसटी/एससी आरक्षित सीट में से 50 जीतीं, पिछले...
‘गुर्दे के बदले नकदी' घोटाले में इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के खिलाफ...
धारावी परियोजना को लेकर अडाणी समूह के खिलाफ मार्च का नेतृत्व करेंगे...
आर्थिक विकास : मोदी सरकार के दावों पर कांग्रेस नेता चिदंबरम ने उठाए...