Sunday, Jun 04, 2023
-->
corona-wedding-ceremony-made-for-bride-in-patna-95-guests-corona-positive-prshnt

Corona: पटना में दुल्हे के लिए जानलेवा बना शादी समारोह, 95 गेस्ट हो गए पॉजिटिव

  • Updated on 6/30/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश के हर राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को एक साथ 95 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए और एक दूल्हे की मौत भी हो गई। यह पूरा मामला पटना से 50 किलोमीटर दूर पालीगंज का है, जहां 15 जून को एक शादी समारोह में शामिल हुए 95 मेहमान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और दूल्हे की मौत हो गई है।

भारत में चीनी एप पर बैन लगाने से चीन को लगेगा आर्थिक झटका, होगा इतना नुकसान

शादी से पहले ही दुल्हे में थे कोरोना के लक्षण
बता दें कि इनमें से 80 लोगों की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को ही पॉजिटिव आई है, जानकारी के मुताबिक 30 साल का दूल्हा गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करता था और शादी करने के लिए 12 मई को पटना अपने गांव आया था। इसी दौरान उसमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे मगर परिवार वालों ने जांच कराने के बजाय उसकी शादी करवा दी, शादी के 2 दिन बाद भी युवक की तबीयत काफी बिगड़ गई, उसे पटना एम्स ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

पाकिस्तान से मुंबई के ताज होटल पर 26/11 जैसे हमले की मिली धमकी

शादी में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई गई
इस पूरे मामले की जानकारी जब जिला प्रशासन को मिली तो शादी में शरीक हुए सभी लोगों की कोरोना जांच कराई गई, जांच के बाद 15 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए और अन्य 80 लोगों का रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव पाया गया।
कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट में दुल्हन पॉजिटिव नहीं पाई गई, उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रशासन ने बताया कि पूरे मामले में कोरोना संक्रमण के बचाव के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है। प्रशासन ने किसी भी विवाह समारोह में केवल 50 लोगों को शिरकत होने की इजाजत दी है मगर इस शादी में गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए थे।

आज झांसी में CM योगी पेयजल योजना की करेंगे शुरूआत, 197 गांवों को मिलेगा लाभ

राजस्थान के शादी में भी संक्रमित हुए लोग
यह पहली बार नहीं है ऐसी घटना राजस्थान के भीलवाड़ा में भी से भी सामने आई थी, एक शादी समारोह में 250 लोगों को बुलाना दूल्हे के घर वालों को भारी पड़ गया, बारात में कोरोना संक्रमण ऐसा फैला की समारोह में हिस्सा लेने वाले 15 लोग संक्रमित हो गए। वहीं संक्रमण के कारण दूल्हे के दादा की मौत हो गई। इसमें दूल्हा समेत उनके पिता और 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा बरात में शामिल हुए 127 लोगों को प्रशासन ने क्वारंटीन में रखा और इसका पूरा खर्चा जुर्माने के तौर पर दूल्हे के पिता पर लिया जा रहा है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.