Tuesday, Mar 21, 2023
-->
corona world live updates corona pandemic prshnt

Corona World: दुनिया में अब तक 2,140,313 लोगों की मौत, मेक्सिको के राष्ट्रपति हुए संक्रमित

  • Updated on 1/25/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। ऐसे में अब तक इस वायरस से पूरे विश्व में 99,830,738 करोड़ लोग संक्रमित हो गए है। जबकि 2,140,313 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि दुनियाभर में कोरोना को मात देकर अब तक 71,829,732 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 25,859,487 है। भारत संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दूसरे नंबर पर है, जबकि अमेरिका अभी भी पहले स्थान पर बना हुआ है।

बता दें कि मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मेनुएल लोपेज ओब्राडोर ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 से पीड़ित हैं तथा उनमें इसके मामूली लक्षण हैं। ओब्राडोर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर यह जानकारी दी और कहा कि उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने लिखा, मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं कोविड-19 से पीड़ित हूं। इसके लक्षण मामूली हैं तथा मेरा उपचार शुरू हो गया है। 

Updates:-

  • घाना में 695 नए मामले
  • सेनेगल में 266 नए मामले और 7 नई मौतें
  • बेलारूस में 1,024 नए मामले और 9 नई मौतें
  • कतर में 277 नए मामले
  • संयुक्त अरब अमीरात में 3,591 नए मामले और 6 नई मौतें
  • मलेशिया में 3,048 नए मामले और 11 नई मौतें
  • लातविया में 223 नए मामले और 3 नई मौतें
  • क्रोएशिया में 134 नए मामले और 32 नई मौतें
  • फिनलैंड में 192 नए मामले
  • बांग्लादेश में 602 नए मामले और 18 नई मौतें
  • बेल्जियम में 1,812 नए मामले और 53 नई मौतें
  • थाईलैंड में 187 नए मामले और 2 नई मौतें
  • होंडुरास में 691 नए मामले और 6 नई मौतें
  • मंगोलिया में 16 नए मामले
  • 1,629 नए मामले और 23 नई मौतें पाकिस्तान में
  • कजाकिस्तान में 1,480 नए मामले
  • बोलीविया में 1,048 नए मामले और 58 नई मौतें
  • दक्षिण कोरिया में 437 नए मामले और 11 नई मौतें
  • मेक्सिको में 10,872 नए मामले और 530 नई मौतें
  • चीन में 124 नए मामले

गणतंत्र दिवस परेड के बाद ही ट्रैक्टर परेड निकाल सकेंगे किसान, पुलिस की होगी कड़ी सुरक्षा

बता दें कि दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित देश अमेरिका है, यहां अब तक 25,702,125 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 15,409,639लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 429,490  लोगों की अबतक जान चली गई। इसके अलावा दूसरे स्थान पर भारत है जहां अबतक 10,668,674 संक्रमित हो  चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 153,508 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 10,330,084 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 185,082 है।

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.