Wednesday, Mar 22, 2023
-->
corona world live updates corona pandemic prshnt

Corona World: दुनिया में अब तक 100,913,073 लोगों की मौत, इंडोनेशिया में 11,948 नए मामले

  • Updated on 1/27/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। ऐसे में अब तक इस वायरस से पूरे विश्व में 100,913,073 करोड़ लोग संक्रमित हो गए है। जबकि 2,169,344 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि दुनियाभर में कोरोना को मात देकर अब तक 72,951,857 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 25,789,449 है। भारत संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दूसरे नंबर पर है, जबकि अमेरिका अभी भी पहले स्थान पर बना हुआ है।

Updates:-

  • लातविया में 1,103 नए मामले और 12 नई मौतें
  • मलेशिया में 3,680 नए मामले और 7 नई मौतें
  • क्रोएशिया में 857 नए मामले और 31 नई मौतें
  • स्लोवाकिया में 2,775 नए मामले और 101 नई मौतें
  • फिनलैंड में 496 नए मामले
  • स्लोवेनिया में 1,850 नए मामले और 19 नई मौतें
  • ऑस्ट्रिया में 1,641 नए मामले और 49 नई मौतें
  • पोलैंड में 6,789 नए मामले और 389 नई मौतें
  • इंडोनेशिया में 11,948 नए मामले और 387 नई मौतें
  • लीबिया में 765 नए मामले और 13 नई मौतें
  • घाना में 616 नए मामले और 5 नई मौतें
  • एस्टोनिया में 636 नए मामले और 6 नई मौतें
  • रूस में 17,741 नए मामले और 594 नई मौतें
  • फिलीपींस में 2,245 नए मामले और 95 नई मौतें
  • हंगरी में 1,004 नए मामले और 85 नई मौतें
  • कजाकिस्तान में 1,397 नए मामले
  • होंडुरास में 896 नए मामले और 24 नई मौतें
  • बोलीविया में 2,390 नए मामले और 54 नई मौतें
  • दक्षिण कोरिया में 554 नए मामले और 7 नई मौतें
  • मैक्सिको में 7,165 नए मामले और 1,743 नई मौतें
  • चीन में 75 नए मामले

वैक्सीन लाभार्थियों से PM मोदी ने की बात, कहा- टीका पर हो रही है राजनीति

बता दें कि दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित देश अमेरिका है, यहां अब तक 26,011,222 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 15,767,413 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 435,452  लोगों की अबतक जान चली गई। इसके अलावा दूसरे स्थान पर भारत है जहां अबतक 10,690,279 संक्रमित हो  चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 153,751 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 10,358,328 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 178,200 है।

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.