Tuesday, Mar 21, 2023
-->
corona world live updates corona pandemic prshnt

Corona World: दुनिया में अब तक 2,186,400 लोगों की मौत, इंडोनेशिया में 13,695 नए मामले

  • Updated on 1/28/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। ऐसे में अब तक इस वायरस से पूरे विश्व में 101,514,127 करोड़ लोग संक्रमित हो गए है। जबकि 2,186,400 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि दुनियाभर में कोरोना को मात देकर अब तक 73,408,112 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 25,916,647 है। भारत संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दूसरे नंबर पर है, जबकि अमेरिका अभी भी पहले स्थान पर बना हुआ है।

Updates:-

  • पोलैंड में 7,156 नए मामले और 389 नई मौतें
  • इज़राइल में 3,224 नए मामले और 7 नई मौतें
  • स्लोवेनिया में 1,516 नए मामले और 23 नई मौतें
  • मलेशिया में 4,094 नए मामले और 10 नई मौतें
  • अफगानिस्तान में 48 नए मामले और 1 नई मौत
  • इंडोनेशिया में 13,695 नए मामले और 476 नई मौतें
  • स्लोवाकिया में 2,035 नए मामले और 50 नई मौतें
  • होंडुरास में 1,127 नए मामले और 26 नई मौतें
  • पाकिस्तान में 1,910 नए मामले और 64 नई मौतें
  • कजाकिस्तान में 1,413 नए मामले
  • बोलीविया में 2,866 नए मामले और 62 नई मौतें
  • दक्षिण कोरिया में 497 नए मामले और 8 नई मौतें
  • ऑस्ट्रेलिया में 8 नए मामले
  • न्यूजीलैंड में 4 नए मामले
  • मैक्सिको में 17,944 नए मामले और 1,623 नई मौतें
  • चीन में 54 नए मामले

Tractor Rally Violence: दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा- हमने संयम बरता, किसानों ने विश्वासघात किया

बता दें कि दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित देश अमेरिका है, यहां अब तक 26,166,201 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 15,942,757 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 439,517 लोगों की अबतक जान चली गई। इसके अलावा दूसरे स्थान पर भारत है जहां अबतक 10,702,031 संक्रमित हो  चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 153,885 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 10,372,818 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 175,328 है।

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.