Wednesday, Mar 22, 2023
-->
corona world live updates covid19 pandamic prshnt

Corona World: दुनिया में अब तक 2,202,773 लोगों की मौत, मैक्सिको में 18,670 नए मामले

  • Updated on 1/29/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। ऐसे में अब तक इस वायरस से पूरे विश्व में 102,119,014 करोड़ लोग संक्रमित हो गए है। जबकि 2,202,773 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि दुनियाभर में कोरोना को मात देकर अब तक 73,968,336 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 25,944,445 है। भारत संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दूसरे नंबर पर है, जबकि अमेरिका अभी भी पहले स्थान पर बना हुआ है।

Updates:-

  • लीबिया में 871 नए मामले और 10 नई मौतें
  • संयुक्त अरब अमीरात में 3,962 नए मामले और 7 नई मौतें
  • लातविया में 931 नए मामले और 18 नई मौतें
  • कतर में 341 नए मामले
  • क्रोएशिया में 561 नए मामले और 29 नई मौतें
  • मलेशिया में 5,725 नए मामले और 16 नई मौतें
  • पोलैंड में 6,144 नए मामले और 336 नई मौतें
  • बेल्जियम में 2,775 नए मामले और 49 नई मौतें
  • होंडुरास में 985 नए मामले और 37 नई मौतें
  • न्यूजीलैंड में 6 नए मामले [स्रोत]
  • मंगोलिया में 18 नए मामले
  • पाकिस्तान में 1,644 नए मामले और 46 नई मौतें
  • कजाकिस्तान में 1,469 नए मामले
  • बोलीविया में 2,652 नए मामले और 59 नई मौतें
  • दक्षिण कोरिया में 469 नए मामले और 13 नई मौतें
  • ऑस्ट्रेलिया में 6 नए मामले
  • मैक्सिको में 18,670 नए मामले और 1,506 नई मौतें

सरकार के खिलाफ अन्ना हजारे करेंगे आंदोलन, 30 जनवरी से बैठेंगे अनशन पर

बता दें कि दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित देश अमेरिका है, यहां अब तक 26,338,607 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 16,070,127 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 443,769 लोगों की अबतक जान चली गई। इसके अलावा दूसरे स्थान पर भारत है जहां अबतक 10,720,971 संक्रमित हो  चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 154,047 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 10,393,162 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 173,762 है।

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.