नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दुनिया भर में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) का सबसे ज्यादा प्रकोप अमेरिका में है। यहां पिछले 24 घंटे में 1450 से अधिक मौतें कोरोना वायरस के कारण हुई है, जो कि पिछले कुछ दिनों में एक दिन में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं काफी लंबे समय से अमेरिका में 24 घंटे में होने वाली मौतों का आंकड़ा एक हजार से ऊपर ही रहा है। इसके अलावा अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी की चपेट में अब तक 11 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं वहीं 67 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अब अमेरिका पूरी तरह से खुलने के लिए तैयार हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इस साल के अंत तक अमेरिका के पास कोकोना वैक्सीन होगी।
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका में अभी कई लोगों में डर का माहौल है और बहुत लोग बीमारी से डरे हुए हैं, ऐसे में कई लोगों को नौकरी गवाने का भी डर है। ऐसी स्थिति में हमें दोनों मुद्दों को एक साथ निपटाना होगा।
2 करोड़ से अधिक लोग हुए बेरोजगार बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में हर काम रुका हुआ है। अमेरिका में भी पिछले 2 महीनों से सब कुछ ठप है। इस वजह से 2 करोड़ से अधिक लोग अपनी नौकरी गंवा चुके हैं, वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार ये आंकड़ा 3 करोड़ तक होने की बात कही गई है।
इसी बीच अमेरिका में करीब 35 राज्यों ने बीते दिन लॉक डाउन खोलने का प्लान पेश किया था। जिसके बाद आज से हालात नॉर्मल करने के प्रयास किए जाने हैं। जिसमें राज्यों में बाजार-दुकान खोलने की इजाजत दे दी गई है। टैक्सास जैसे राज्य में सिनेमाघर, रेस्त्रां, बार भी खोलने की इजाजत मिल चुकी है।
दुनिया में कोरोना बता दें कि शनिवार को दुनिया में कोरोना के 81,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से अबतक मरने वालों की संख्या भी 2,48,000 से ज्यादा हो गई है। कोरोना से संक्रमितों की संख्या पूरी दुनिया में अब 35,63,000 से भी ज्यादा हो चुके है, और यह मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वही पिछले 24 घंटे में दुनिया में 3500 की मौत हो चुकी है।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें
सीएम ठाकरे ने बढ़ते कोरोना के मद्देनजर महाराष्ट्र में लगाई धारा 144
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें
KKR vs MI Live: कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला,...
योगी सरकार के मंत्री ने ही लखनऊ में कोरोना हालात पर उठाए सवाल, CM...
कोरोना रोधी टीकाकरण के लिए उम्र सीमा में ढील संबंधी याचिका पर विचार...
अपने चुनाव प्रचार पर पाबंदी के विरोध में धरने पर बैठीं ममता, निशाने...
संजय राउत बोले- कुम्भ मेले से लौटने वाले लोग बढ़ा सकते हैं कोरोना...
कांग्रेस नीत महागठबंधन ने आयोग से मतगणना के दौरान पारदर्शिता रखने का...
भाजपा नेतृत्व वाले राजग से अलग हुई गोवा फॉरवर्ड पार्टी
Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें