Tuesday, Jun 06, 2023
-->
coronavirus-31-thousand-222-new-cases-290-deaths-in-the-last-24-hours-in-the-country-prshnt

Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटों में 31 हजार 222 नए मामले, 290 लोगों की मौत

  • Updated on 9/7/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। अब भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित हो रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31 हजार 222 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 290 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में 42 हजार 942 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 22 लाख 24 हजार 937 हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 3 लाख 92 हजार 864 हो गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,30,58,843 हो गई है।

— ANI (@ANI) September 7, 2021

आजादी का अमृत महोत्सव में प्लास्टिक रोकने के लिए गांव-गांव में लेंगे संकल्प, स्वच्छता के लिए निकलेंग

बता दें कि कल कोविड-19 के 38,948 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,30,27,621 हो गई। वहीं, 219 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,40,752 हो गई। पिछले 167 दिन में सामने आए संक्रमण से मौत के ये सबसे कम मामले हैं और कोविड-19 मृत्यु दर भी घटकर 1.33 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में 23 मार्च को एक दिन में कोविड-19 से 199 लोगों की मौत हुई थी। 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरे...

राम मंदिर की बुनियाद और ‘गर्भगृह’ निर्माण को लेकर विहिप ने दी जानकारी

सिर्फ बजट दोगुना करने से नहीं साफ होगी गंगा, भ्रष्टाचार भी दूर करें : गोविंदाचार्य 

कांग्रेस ने सिलेंडर के साथ 'महंगाई डायन' का डाक टिकट बनवाकर मोदी सरकार पर साधा निशाना 

न्यायाधिकरणों में नियुक्तियां नहीं करके केंद्र इन्हें कमजोर कर रहा: सुप्रीम कोर्ट 

ममता के खिलाफ प्रत्याशी उतारने को लेकर उहापोह में कांग्रेस

सिल्वर मेडल लेकर लौटे डीएम सुहास का शहर में भव्य स्वागत, घर पहुंचते ही मां का लिया आर्शीवाद

दिल्ली से सस्ती होगी नोएडा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा अगर मिली रियायत 

जेईई मेन्स छापा मामलाः एनटीए ने 23 परीक्षा केंद्रों को किया ब्लैकलिस्ट

राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग करते हुए युवा कांग्रेस ने पारित किया प्रस्ताव

यूपी चुनाव में कृषि-किसान कांग्रेस का होगा अहम एजेंडा

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.