Thursday, Sep 28, 2023
-->
coronavirus  barack obama donald trump pendemic leak call  sobhnt

कोरोना वायरस: बराक ओबामा ने ट्रंप पर किया हमला, बोले- पूरे अमेरिका में फैली अराजक आपदा

  • Updated on 5/10/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कोरोना महामारी द्वारा अमेरिका में मची तबाही के  लिए राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने अपनी एक वायरस ऑडियो में आरोप लगााय है। ट्रंप प्रशासन के कारण यह बीमारी इतनी तेजी से देश में फैली है। वह उसमें कहते दिख रह हैं पूरे अमेरिका में अराजक आपदा फैली है।

दक्षिण कोरिया ने 3टी मॉडल से जीती कोरोना की जंग, क्या भारत भी अपना सकता है 3टी?

क्या बोले ट्रंप
बता दें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक लीक वेब कॉल में डोनाल्ड्र ट्रंप को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका में इस समय अराजक आपदा है। वहीं इसके अलावा बराक ओबामा लीक वीडियो में अपने पुराने सहयोगियो से बात करते हुए उनसे नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में  बिडेन का साथ देने की बात कर रहे हैं। बिडेन इन चुनावों में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड्र ट्रंप के सामने खडे़ होंगे।

इटली में मरने वालों की संख्या 30 हजार पार, PM मोदी ने जताया दुख 

न्याय विभाग पर भी उठाए सवाल
इसके अलावा इस लीक कॉल में पूर्व राष्ट्रपति ओबामा अमरेकी कानूनों के खतरे में डाले जाने की भी बात करते हैं। वह कहते हैं ट्रंप के  पूर्व रक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन को न्याय विभाग के आरोपों को हटाने के फैसले ने कानून व्यवस्था को खतरे में डाल दिया है। बता दें माइकल फ्लिन को रूस के मामले में FBI के सामने झूठ बोलने का आरोपी पाया गया था।
 


 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

comments

.
.
.
.
.