नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा (Mulchand Sharma) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है। राज्य के परिवहन एंव खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पिछले सप्ताह में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपना कोरोना जांच करवा लें।
हरियाणा में कई मंत्री हो चुके हैं संक्रमित बता दें कि हरियाणा में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की चपेट में अब तक कई नेता आ चुके हैं। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से पहले राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके बाद अब परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा राज्य के कई विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को गुरुग्राम के वेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
राज्य में 8,961 सक्रिय मामले देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, हर राज्य में संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। हरियाणा में अब तक 54,386 लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं इस खतरनाक वायरस के कारण 603 लोगों ने अपनी जान गवा दी। जबकि अभी 8,961 सक्रिय मामले राज्य में है। राहत की बात है कि अब तक 40,822 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं।
देश में 31,64,881 लोग संक्रमित वहीं देश में कोरोना से 31,64,881 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 58,546 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 24,03,101 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,02,669 है।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें
नवाब मलिक के 'अपमान' को लेकर सुले ने साधा भाजपा पर निशाना
Mahua Moitra की किस्मत का फैसला आज, एथिक्स कमेटी लोकसभा में पेश करेगी...
RBI ने दिया नए साल का तोहफा- नहीं बढ़ेगी EMI, रेपो रेट 6.5% पर स्थिर
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 121 अंक मजबूत
विपक्ष ने संसद में लगाया आरोप : सरकारी लोग अमीर हुए, जनता गरीब
भाजपा सांसद बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ टिप्पणी के लिए...
नागरिकता मुद्दा: सुप्रीम कोर्ट ने असम और पश्चिम बंगाल पर अलग-अलग रुख...
मोदी सरकार ने एथनॉल उत्पादन के लिए गन्ने के रस के इस्तेमाल पर लगाया...
भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर एहतियातन हरियाणा के यमुनानगर में एक खेत...
हाई कोर्ट में नियुक्ति के लिए 112 नामों को मंजूरी देने की प्रक्रिया...