नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक,। मंगलवार दिल्ली (Delhi) में 6224 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,40,441 हो गई है। वहीं एक दिन में 109 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 4,943 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।
राजधानी में कुल 38,501 एक्टिव केस बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 8,621 हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 4,93419 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 38,501 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में 37,307 से अधिक नमूनों की जांच की गई है।
होम आइसोलेशन में 22,700 कोरोना मरीज इस समय दिल्ली के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड्स की कुल संख्या 17,553 है। जिसमें से 9464 बेड्स भरे हुए हैं और 8089 बेड्स खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 8,217 बेड्स हैं जिनमें से 527 भरे हैं और 7509 खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कपल 562 बेड्स हैं जिनमें से 184 भरें हैं और 378 खाली हैं। इसके अलावा 22,700 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।
दिल्ली में अब तक 58,53,278 सैंपलों की जांच वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 18,046 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 19,261 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 58,53,278 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं प्रति मिलियन पर 3,08,067 का टेस्ट किया जा रहा है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 4692 है। 24 घंटे में कंट्रोल रूम में कुल 346 कॉल रिसीव किए गए। कोविड एंबुलेंस के लिए 1209 कॉल आई।
Coronavirus Live: देश में 24 घंटे में कोरोना के 13,823 नए केस, 162 की...
PM मोदी समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी गुरु गोविंद सिंह की जयंती की...
विवादों के बाद Tandav के डायरेक्टर ने जारी किया अपना स्टेटमेंट,...
डोनाल्ड ट्रंप जाते-जाते भी चीन को दे गए झटका, उइगर मुस्लिम के नरसंहार...
Delhi Weather Updates: दिन में धूप तो शाम को छाएगा कोहरा और चलेगी...
भारत ने निभाया पड़ोसी धर्म, भूटान को भेजी 1.5 लाख कोविड-19 टीकों की...
PMAY: पीएम मोदी आज UP के लाखों लोगों को 2,691 करोड़ रुपये की सहायता...
गणतंत्र दिवस समारोह में किसान आंदोलन का नहीं होगा असर! थ्री लेयर...
Corona World Live: दुनिया में अब तक 96,624,404 लोग हुए संक्रमित,...
Morning Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें