Wednesday, Dec 06, 2023
-->
coronavirus cases in india covid19 corona vaccination pragnt

देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 24,882 नए केस

  • Updated on 3/13/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। भारत में इस साल के एक दिन में सर्वाधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,882 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,13,33,728 हो गई। वहीं एक दिन में 140 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,446 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,02,022 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,09,73,260 है। वहीं देश में कुल 2,82,18,457 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

कोरोना खत्म होते ही केजरीवाल सरकार बुजुर्गों के लिए फिर से शुरू करेगी फ्री तीर्थ यात्रा

देश में कोरोना के 24,882 नए केस
भारत में शनिवार को कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आए। यह आंकड़ा इस वर्ष एक दिन में सामने आए मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,13,33,728 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों की संख्या गत 83 दिन में सबसे अधिक है। इससे पहले 20 दिसंबर को 26,624 लोगों के 24 घंटे में संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

कोरोना के कारण स्थगित हुई महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा

एक दिन में 140 लोगों की मौत
मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 140 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक देश में इस महामारी से 1,58,446 लोगों की जान जा चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय 2,02,022 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 1.74 प्रतिशत है। वहीं, नए मामलों में बढ़ोतरी की वजह से मरीजों के ठीक होने की दर में भी गिरावट आई है और यह 96.82 प्रतिशत पर पहुंच गई है। मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,09,73,260 हो गई है।

देश में एक बार फि‍र बढ़ा कोरोना का कहर, कई लॉकडाउन तो कही पूरा इलाका हुआ सील

महाराष्ट्र के परभणी में दो दिन का कर्फ्यू
औरंगाबाद में कोविड-19 मामलों से निपटने के प्रयासों के तहत महाराष्ट्र के परभणी में प्रशासन ने शुक्रवार को शहरी क्षेत्रों और जिले के कस्बों में दो दिन का कर्फ्यू लगाने का फैसला किया। एक अधिकारी ने बताया कि कर्फ्यू शनिवार मध्य रात्रि से शुरू होगा और सोमवार सुबह 6 बजे खत्म होगा। जिले की नगरपालिका परिषदों, नगर पंचायतों और इन सीमाओं से बाहर तीन किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया जाएगा। सरकारी कार्यालयों, मेडिकल स्टोर, अस्पतालों और आपातकालीन सेवाओं में लगे वाहनों को कर्फ्यू से छूट दी जाएगी। 

QUAD देशों के बीच हुई पहली मीटिंग, चीन को सताने लगा डर

मृत्युदर 1.40 प्रतिशत
वहीं, संक्रमितों में मृत्युदर 1.40 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुॢवज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 22,58,39,273 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 8,40,645 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई थी।

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, दूसरे दिन भी 400 से ज्यादा केस

दिल्ली में कोरोना की स्थिति
दिल्ली में अब रोज कोरोना के नए मामले में इजाफा हो रहा है। लगातार दूसरे दिन 400 से अधिक केस आए। शुक्रवार को कोविड-19 के 431 नए मामले आए जो 9 जनवरी के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं। संक्रमण दर भी बढ़कर 0.60 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण दर पिछले 2 महीने में सबसे ज्यादा है। बीमारी से 2 मौतें भी हुई हैं। एक दिन में 72031 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर घटकर करीब 98 फीसद हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2093 हो गई है। 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.