Sunday, Sep 24, 2023
-->
coronavirus confirmed in union minister gajendra singh shekhawat sohsnt

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पाए गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

  • Updated on 8/20/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अस्वस्थता के चलते उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंत्री ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी।

बाहरी राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों की होगी कोरोना जांच, निगेटिव रिपोर्ट पर ही मिलेगा प्रवेश


केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने ट्वीट कर कहा
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर लिखा, 'अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें।'

मुंबई पुलिस कमिश्रनर परमबीर सिंह हुए सोशल मीडिया पर ट्रेंड, लोग मांग रहे इस्तीफा

ये मंत्री भी हो चुके हैं संक्रमित
देश में फैली कोरोना महामारी आम से लेकर खास सभी के लिए मुसीबत बनी हुई है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

सीवरेज सर्वे में हुआ खुलासा, हैदराबाद में 2 लाख लोग छोड़ रहे हैं मल से कोरोना

देश में अब तक 28,35,822 लोग संक्रमित
वहीं दूसरी ओर भारत सरकार के हर संभव प्रयास के बाद भी देश में कोरोना महामारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना से अब तक 28,35,822 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 53,994 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 20,96,068  इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,85,231 है। 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.