Saturday, Jun 10, 2023
-->
coronavirus-corona-virus-covid-19-migrant-worker-jharkhand-flight-sobhnt

177 मजदूर मुंबई से फ्लाइट में बैठकर पहुंचे झारखण्ड, NGO ने ली थी जिम्मेदारी

  • Updated on 5/28/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछले कुछ दिनों से हम लोग देख रहे हैं कि देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रवासी मजदूरों को अपने घर जाने के लिए बस और ट्रेन तक नहीं मिल रही हैं और उन्हें मजबूरी में पैदल ही अपने घर जाना पड़ रहा है। ऐसे में उनके साथ सड़क हादसे हो रहे हैं और किसी तरह की व्यवस्था न होने के कारण वह भूखे मरने तक की स्थिति में आ गए हैं। ऐसे में मुंबई से एक एनजीओ ने 177 मजदूरों को फ्लाइट से रांची भेजा है। 

पुलवामा: सेना ने नाकाम किया बड़ा आतंकी हमला, बरामद की IED से भरी कार

177 मजदूर फ्लाइट से आए
इन मजदूरों के घर से उन्हें एयरपोर्ट लाने से उनके खाने और टिकट तक की सभी तरह की व्यवस्था को इन एनजीओ ने खुद उठाया है। जिसकी वजह से आज सुबह 6 बजे मजदूरों की फ्लाइट मुंबई से रवाना होकर रांची पहुंच गई है। बता दें इसकी पूरी व्यवस्था बैंगलोर लॉ स्कूल एलुमनाई एसोसिएशन की प्रियंका रमन कर रही थी।  


स्वतंत्रता सेनानी सावरकर ने की थी महात्मा गांधी की खिलाफत, जानिए क्यों?

एनजीओ ने झारखण्ड को चुना
बता दें बैंग्लोर स्थित लॉ कॉलेज के पूर्व छात्रों ने एक फंड जुटाकर इन सभी मजदूरों को अपने घर भेजा था। प्रियंका रमन का कहना है कि हम मुंबई में ऐसे प्रवासियों की तलाश कर रहे थे। जिनके राज्य में परिवहन व्यवस्था ठीक न हो। इसलिए हमने झारखण्ड को चुना क्योंकि झारखण्ड जाने के लिए ट्रेनों की संख्या कम थी और वहां यातायत व्यवस्था भी अच्छी नहीं थी। वह बताती  है कि इन लोगों को समझा कर एयरपोर्ट लाना मुश्किल काम था क्योंकि फ्लाइट को लेकर बार-बार कंफ्यूजन पैदा हो रही थी।  

PM मोदी ने की ऊर्जा मंत्रालय के काम की समीक्षा, बोले- सौर ऊर्जा पर दें जोर, लद्दाख है उदाहरण

क्या बोले हेमंत सोरेन
बता दें वहीं दूसरी तरह जब इस मामले में झारखण्ड के मु्ख्यमंत्री से बात की तो उनका कहना था कि यह बहुत खुशी की बात है कि झारखण्ड के मजदूर प्लेन से आ रहे हैं। वह कहते हैं कि अभी अण्डमान से 2 फ्लाइट में और मजदूर आएंगे और इन सबका खर्चा सरकार वहन करेगी।  

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.