Sunday, Jun 04, 2023
-->
coronavirus coronavirus in world coronavirus updates wuhan iran italy america uk

दुनिया पर कोरोना का काला साया: पल-पल बढ़ रही मरने वालों की संख्या, अब तक 7979 मौत

  • Updated on 3/18/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। चीन (China) के वुहान (Wuhan) शहर से फैला खतरनाक कोरोना वायरस (Coronavirus) अभी तक दुनिया के लगभग 145 देशों में तक पहुंच चुका है। विश्व स्तर पर अब तक 198,312 लोग इस वायरस के चपेट में है, वहीं 7,979 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 67,003 लोग ठीक हो गए हैं। चीन में अब तक सबसे ज्यादा 80,894 लोग संक्रमित हैं और 3,237 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 61,644 लोग ठीक हो चुके हैं। दूसरे स्थान पर इटली (Italy) है जहां इस वायरस ने 31,506 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है वहीं 2,503 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है, और 1,045 लोग ठीक हो चिके हैं। इरान (Iran) तीसरे नंबर पर है जहां अब तक 16,169 लोग संक्रमित हो गए है और 988 लोगों की मौत हो गई है वहीं 2,959 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। भारत में अब तक 143 संक्रमित मामले सामने आया है वहीं तीन लोगों की मौत हो चुकी है और चार लोग ठीक हो चुके हैं।

कोरोना प्रभाव- बोर्ड परीक्षाओं में एक मीटर दूरी पर बैठेंगे छात्र, CBSE ने दिए ये आदेश

इटली का हाल हुआ बेहाल
बता दें कि कोरोना वायरस के कहर के चलते दुनिया में लोग अपने घरों में कैद होते जा रहे हैं। इस वायरस के खतरे को देखते हुए सभी देश अपनी सीमा सील कर रहे हैं। जिससे दुनिया रुकने के कागार पर है। कोरोना वायरस (Coronavirus) से हो रही मौतों की वजह से इटली (Italy) में बुरा हाल है। वायरस से मर रहे बुजुर्ग दंपतियों के अंतिम क्षणों में भी उनके पास उनके परिवार के लोग नहीं आ पा रहे। एक 47 साल की महिला की मौत हो गई। उसकी लाश दो दिन तक पड़ी रही, क्योंकि फ्यूनरल कंपनी ने शव उठाने से मना कर दिया था। मरीजों के संपर्क में आकर कई डॉक्टरों की भी मौत हो चुकी है।

Coronavirus: भारत में संक्रमित मामलों की संख्या पहुंची 143, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए निर्देश

इटली में 2503 लोगों  की मौत
द गार्जियन में एंजिला जियफ्रीडा की रिपोर्ट में इटली का यह मंजर बयां किया गया है। इटली में अब तक 2503 लोगों की मौत कोविड-19 से हो चुकी है। मरने वालों में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति 95 साल का था और सबसे युवा दो लोग 39 के थे। लुका फ्रांजेस की बहन टेरेसा (47) की मौत 7 मार्च को हुई। लुका का कहना है कि वायरस जंगल की आग की तरह फैल रहा है। बहन की मौत से मेरे बुजुर्ग मां-बाप बुरी तरह टूट गए हैं।

डॉक्टर ने किया आने से इंकार
टेरसा अपने दो बच्चों के साथ उन्हीं के साथ रहती था। टेरसा को फ्लू हुआ था। बुजुर्ग दंपति ने डॉक्टर को कॉल की तो उसने आने से इंकार कर दिया। कोई उसे लेकर जाने वाला नहीं था। 7 मार्च को टेरसा अचानक कोमा में चली गई। होटलाइन पर इमरजैंसी को कॉल गिया गया। वे 40 मिनट में आए। टेरस की जान नहीं बच पाई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसके साथ रहने वाले बच्चों और मेरे बुजुर्ग मां-बाप को डॉक्टरों ने उनके हाल पर छोड़ दिया है।

उत्तराखण्ड में कार्बेट समेत सभी वन्यजीव पार्क 31 मार्च तक रहेंगे बंद

अमेरिका का दावा
कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए अमेरिका का दावा है कि उसने वैक्सीन तैयार कर लिया है। सोमवार को शोधकर्ताओं ने अमेरिका के सियाटल में इस वैक्सीन का पहला परीक्षण किया, जिसे एक 43 साल की महिला को लगाया गया है। जब दुनिया के 145 देश इम महामारी से जूझ रहे हैं ऐसे समय में अमेरिकी शोधकर्ताओं ने ये वैक्सीन रिकॉर्ड टाइम में विकसित किया है। चीन (China) इस वैक्सीन को तैयार करने के लिए अब तक प्रयासरत है। बीमारी का पता लगने के बाद से ही चीन के केपीडब्ल्यू रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक इस वैक्सीन को बनाने का प्रयास कर रहे हैं। 

चीन ने बनाया कोरोना का एंटी वायरस, अच्छे आ रहे हैं परिणाम

वैक्सीन तैयार करने कोशिश
दुनियाभर में कोरोना वायरस का खौफ है, ऐसे में सभी देश इस वायरस का वैक्सीन तैयार करने कोशिशों में जुटे हैं। अमेरिका के सियाटल में परीक्षण करने वाली टीम की डॉक्टर लीजा जैक्सन का कहना है कि अब हम टीम कोरोना हैं। महामारी से जूझ रही दुनिया और आपातकाल के इस दौर में हर व्यक्ति अपनी ओर से जो भी प्रयास कर सकता है वो कर रहा है। उनकी टीम अब इसका परीक्षण करने में जुटी है। वैज्ञानिकों को साबित करना है कि ये वैक्सीन कारोनावायरस से लड़ने में कारगर है और इससे इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है।  

comments

.
.
.
.
.